Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • अतरंगी प्यार: विशाल भालू के साथ फोटो खिंचवाती दिखी महिला, लोग हुए हैरान

अतरंगी प्यार: विशाल भालू के साथ फोटो खिंचवाती दिखी महिला, लोग हुए हैरान

नई दिल्ली: इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक विशाल भालू के साथ गले लगते हुए एक महिला को दिखाया गया है, जिसने इंटरनेट को हैरान कर दिया है.

Advertisement
strange love
  • August 31, 2024 3:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक विशाल भालू के साथ गले लगते हुए एक महिला को दिखाया गया है, जिसने इंटरनेट को हैरान कर दिया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @treshdevochka नाम के यूजर द्वारा साझा किए गए वीडियो को अब तक एक लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और दर्शकों की तरफ से कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.

विशाल भालू को महिला ने गले लगाया

वायरल वीडियो में एक महिला विशाल भालू को गले लगाती नजर आ रही है. दोनों एक-दूसरे को बड़े प्यार से गले लगा रहे हैं. महिला और भालू का सौम्य व्यवहार दोनों ही देखने में थोड़ा परेशान करने वाला है, लेकिन वन्यजीवों के साथ इस तरह की नजदीकियां, सुरक्षा और नैतिकता पर सवाल उठाते हैं.

डरावना है वीडियो

वहीं इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने हैरानी ज़ाहिर करते हुए कहा कि यह थोड़ा डरावना है, लेकिन बेहद हैरान करने वाला है. यह भालू इतना शांत कैसे है? यह प्रकृति अद्भुत और अप्रत्याशित है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि मैं जो देख रहा हूं उस पर मुझे यकीन/भरोसा नहीं हो रहा है. यह भालू देखने में बहुत कोमल और अच्छा लग रहा है. एक अन्य यूजर ने दोनों की तारीफ करते हुए कहा कि यह वीडियो अद्भुत है. उनके बीच का भरोसा एक बंधन है, लेकिन क्या यह दोनों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से सही है?

Also read…

कंगना और फिल्म के एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, इमरजेंसी रिलीज से पहले हंगामा

Advertisement