Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ट्रक के पीछे अजब कारनामा, देखकर लोग हुए लोटपोट, बोले-रथ रोको थोड़ा हंस लेने दो…

ट्रक के पीछे अजब कारनामा, देखकर लोग हुए लोटपोट, बोले-रथ रोको थोड़ा हंस लेने दो…

नई दिल्ली: ट्रक के हॉर्न से लेकर पीछे लिखे मैसेज तक सबकुछ ही मनोरंजक लायक होता है. अनोखे सुझाव के साथ भारतीय सड़कों पर ऑटो से लेकर ट्रक तक दौड़ते हुए नजर आ जाएंगे.

Advertisement
heavy driver
  • September 2, 2024 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: ट्रक के हॉर्न से लेकर पीछे लिखे मैसेज तक सबकुछ ही मनोरंजक लायक होता है. अनोखे सुझाव के साथ भारतीय सड़कों पर ऑटो से लेकर ट्रक तक दौड़ते हुए नजर आ जाएंगे. इसमें कुछ फनी होते हैं तो कुछ हंसते-हंसते लोटपोट कर देते है. इन दिनों सोशल मीडिया पर वायर हो रहे ट्रक के पीछे लिखी कुछ लाइनें लोगों को खूब गुदगुदा रही है. ट्रक के पीछे लिखी मैसेज इतने फनी हैं कि उसे पढ़ते ही आप लोटपोट हो जाएंगे.

फनी मैसेज

हम सभी जानते है कि सड़क पर गाड़ी चलाते समय सावधान रहना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि इस दौरान जरा सी लापरवाही कुछ ही समय में किसी बड़े हादसे में तब्दील हो सकती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पर वायर हो रहे एक ट्रक के पीछे चेतावनी भरी कुछ लाइनें लिखी गई हैं. हालांकि सड़कों पर सावधानी बरतने वाली यह लाइनें इतनी फनी है कि इसको पढ़ने वाले लोटपोट हो जाएं. वहीं इस फनी मैसेज का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ट्रक के पीछे लिखा गया है कि वाहन चलाते वक्त सौंदर्य दर्शन न करें, वरना इससे देव दर्शन हो सकते हैं. दूसरी तरफ लिखा है कि सावधानी हटी तो सब्जी पूरी बटी. वहीं कमेंट सेक्शन में लोगों का मजेदार रिएक्शन देखने लायक है. वहीं ट्रक के पीछे लिखी गई फनी मैसेज पढ़कर लोगों की हंसी रुक नहीं रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dilip Vishwakarma (@dilip_motivation)

शब्दों का कोई तोड़ नहीं है

सड़क पर सावधानी बरतने वाली फनी तरीका लोगों को काफी गुदगुदा रहा है, जो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस वीडियो अब तक 39 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है, जबिक 4 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. इस फनी पोस्ट पर कई मजेदार कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा कि हे महराज रथ रोको थोड़ा हंस लेने दो. दूसरे ने लिखा कि ट्रक वालों के शब्दों का कोई तोड़ नहीं है.

गणेश उत्सव की तैयारियों से पहले जानें दिन और पूजा की विधि

Advertisement