• होम
  • खबर जरा हटकर
  • जीभ से 1 मिनट में रोके 57 पंखों के ब्लेड, वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया नाम, पढ़ें यहां…

जीभ से 1 मिनट में रोके 57 पंखों के ब्लेड, वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया नाम, पढ़ें यहां…

तेलंगाना के सूर्यापेट के रहने वाले क्रांति कुमार पनिकेरा ने अपनी जीभ से 1 मिनट में 57 पंखे के ब्लेड बंद कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस अद्भुत कारनामे ने दुनिया भर का ध्यान खींचा है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) ने इसे मान्यता दी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।

Stopped 57 fan blades with tongue in 1 minute, name registered in world record, video goes viral
inkhbar News
  • January 5, 2025 10:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: तेलंगाना के सूर्यापेट के रहने वाले क्रांति कुमार पनिकेरा ने अपनी जीभ से 1 मिनट में 57 पंखे के ब्लेड बंद कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस अद्भुत कारनामे ने दुनिया भर का ध्यान खींचा है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) ने इस रिकॉर्ड को मान्यता दी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।

चुनौती को पार कर लिया

क्रांति कुमार पनिकेरा ने 1 मिनट के अंदर अपनी जीभ से पंखे के ब्लेड को एक के बाद एक बंद कर दिया. यह कार्य न केवल शारीरिक नियंत्रण और गति का परीक्षण था, बल्कि मानसिक फोकस और एकाग्रता का एक उत्कृष्ट उदाहरण भी था। इस कीर्तिमान को स्थापित करने के लिए पनिकेरा ने अपनी जीभ की जबरदस्त संवेदनशीलता और लचीलेपन का अच्छा इस्तेमाल किया। पंखे के तेज़ घूमते ब्लेड से चोट से बचते हुए यह काम करना खतरे से खाली नहीं था, फिर भी उन्होंने इस चुनौती को पार कर लिया।

ड्रिल मैन’ के नाम से मशहूर हैं

पनिकेरा पहले भी कई खतरनाक स्टंट कर चुके हैं और ‘ड्रिल मैन’ के नाम से मशहूर हैं। उनके इस नए रिकॉर्ड ने उन्हें और भी बड़ा स्टार बना दिया है और वह अपने अगले स्टंट के लिए तैयार हैं. GWR द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और महज एक दिन में ही इस वीडियो को 30 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो के कमेंट्स में लोग इस हैरतअंगेज कारनामे की तारीफ कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि उन्हें ऐसे स्टंट करने की ट्रेनिंग कहां से मिलती है.

 

ये भी पढ़ें: महिला के साथ DSP ने मनाई रंगरेलियां, ओरल SEX की मांग, वीडियो खोल उठेगा खून

Tags

fan blades