अस्पताल से चुराकर ले जाता था ऐसी चीज, बेचकर चंद दिनों में बन गया अमीर, पढ़ें पूरी कहानी…

नई दिल्ली: अस्पतालों में हो रही कई तरह की घटना के बारे में आपने सुना ही होगा. लेकिन जापान से एक अजीबोगरीब घटना सामने आया है. जहां क्यूशू मेडिकल कॉलेज में काम कर चुके एक डॉक्टर पर ऐसे संगीन आरोप लगाए है कि आप सुनकर हैरान रह जाएंगे. यह शख्स दबे पांव अस्पताल में ऐसी जगह पर चला जाता था, जहां चांदी के पुराने दांत रखे हुए होते थे. वहां से ये दांत को चुराता था और बेचकर पैसे कमाता था. उसने इतने सारे पैसे कमाए कि चंद दिनों के अंदर ही अमीर बन जाता है.

 

चांदी के दांत चुराए

 

जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फुकुओका प्रीफेक्चुरल पुलिस ने उस डेंटिस्ट को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने बताया कि इस शख्स ने 10 साल के अंदर 100 से ज्यादा बार अंदर पहुंच बना ली. वहां से इस्तेमाल हो चुके चांदी के दांत चुराए और उन्हें बाजार में जाकर बेच देता था. इससे उसने 30 मिलियन से भी ज्यादा कमाई कर ली थी, जो की भारतीयों रुपये में करोड़ों रुपये होगी. यह शख्स अस्पताल में पहला काम कर चुका है, इसलिए अपने आईडी कार्ड की बदौलत यह आसानी से यहां अंदर आ जाता था और फिर बाहर निकल जाया करता था.

 

दांतों का इस्तेमाल नहीं था

 

वहीं पुलिस ने आगे बताया कि अस्पताल को चोरी का पता इसलिए नहीं चल पाया क्योंकि, इन दांतों का अब इस्तेमाल नहीं हुआ करता था. चांदी के ये दांत लोगों को लगाकर और फिर उन्हें निकालकर रख दिया जाता था. जब अस्पताल ने देखा कि दांत गायब है तो उन्होंने छानबीन करनी शुरू कर दी. तभी जाकर ये नजर में आया.

 

डॉक्टर ने क्या बताया?

 

डॉक्टर ने बताया कि आमतौर पर यूज्ड दांत को बेचने की जिम्मेदारी क्लिनिक की होती है और अक्सर उन्हें रिसाइक्लिंग कर के उसका फिर से इस्तेमाल किया जाता है. ये काफी मूल्यवान होते हैं, क्योंकि इन्हें पैलेडियम, स्मार्ट फोन में इस्तेमाल होने वाली एक दुर्लभ धातु को मिलाकर तैयार किया जाता है. इनमें 40% से 50% चांदी, 12% सोना और 20% पैलेडियम पाई जाती है.

 

ये भी पढ़ें: 120 फीट ऊंचाई से झील में कूदे 2 युवक, एक की हुई मौत, वीडियो देखकर रुक जाएगी आपकी सांसें

ये भी पढ़ें: Alamgir Alam: PS के नौकर के घर मिला नोटों का अंबार, जाने यहां कितना किया गया कैश बरामद

 

Tags

"Hospital in delhiadmitted in hospitaladmitted to hospitalCavity in teethdoctorfunny viral newsgold teethhospitalinkhabarjapan newssilver teeth
विज्ञापन