नई दिल्ली: सर्दियों का मौसम लगभग जा चुका है और हम चिलचिलाती गर्मी के दिनों में प्रवेश कर रहे हैं. जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है वैसे ही लोग ने अपना ध्यान रखना शुरू कर दिया है. ऐसे में अपने आसपास के छोटे जानवरों एवं पक्षियों का भी ख्याल रखना चाहिए. अगर संभव हो तो जीव-जन्तुओं के लिए छोटे-छोटे कटोरों में पानी भर कर रख देना चाहिए. भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने भी एक वीडियो के माध्यम से शायद यही संदेश देना चाहते हैं।
IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक साइकिल सवार शख्स उतरकर एक प्यासी गौरैया को पानी पिला रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स अपनी बोतल से ढक्कन खोलकर उस ढक्कन में पनी भरकर पक्षी के सामने रखता है ताकि वह पानी पी सके।
IFS अधिकारी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि दया का सबसे छोटा कार्य सबसे बड़े इरादे से अधिक मूल्यवान है. एक साइकिल चालक ने एक प्यासी गौरैया को देखकर रूक गया और अपने बोतल से पानी निकाल कर पक्षी के साथ साझा किया है. अब धीरे-धीरे तापमान बढ़ रहा है और कृपया पक्षियों के लिए थोड़ा पानी बाहर रखें. सुशांत नंदा ने कहा कि इससे बहुत लोग सहमत है।
IFS अधिकारी सुशांत नंदा द्वारा इस वीडियो के शेयर होने के बाद अब तक 60 हजार से अधिक लोग देख चुके है, वहीं इस वीडियो को दो हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है. एक यूजर ने लिखा कि दया इस दुनिया को खूबसूरत बनाती है. इस तरह के वीडियो साझा करने के लिए धन्यवाद. एक अन्य यूजर ने लिखा कि गर्मी लगभग प्रवेश कर रही है तो कृपया ऐसा ही करें।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…