Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • मां के 50वें बर्थडे पर बेटे के सरप्राइज डांस ने जीता लोगों का दिल, देखिए वीडियो

मां के 50वें बर्थडे पर बेटे के सरप्राइज डांस ने जीता लोगों का दिल, देखिए वीडियो

नई दिल्ली: मां और बेटे का रिश्ता बेहद खास होता है लेकिन बड़े होने पर लाइफ में गर्लफ्रेंड या पत्नी की एंट्री होने से रिश्तों का इक्वेशन थोड़ा बदल जाता है. यह कहते हुए अक्सर आपने सुना होगा कि शादी के बाद लड़के बदल जाते हैं. हालांकि बेटे के लिए मां की प्यार कभी कम […]

Advertisement
मां के 50वें बर्थडे पर बेटे के सरप्राइज डांस ने जीता लोगों का दिल, देखिए वीडियो
  • July 5, 2024 4:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: मां और बेटे का रिश्ता बेहद खास होता है लेकिन बड़े होने पर लाइफ में गर्लफ्रेंड या पत्नी की एंट्री होने से रिश्तों का इक्वेशन थोड़ा बदल जाता है. यह कहते हुए अक्सर आपने सुना होगा कि शादी के बाद लड़के बदल जाते हैं. हालांकि बेटे के लिए मां की प्यार कभी कम नहीं होता. वहीं हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बेटा खास अंदाज में मां के लिए प्यार का इजहार करता नजर आ रहा है. मां के 50वें बर्थडे पर बेटे के खूबसूरत डांस ने लोगों का दिल जीत लिया है. इस वीडियो में मां की खुशी भी देखने लायक है.

सरप्राइज से खुश हो गई मां

इस वीडियो में एक युवक मां के साथ सोफे पर बैठा दिखाई देता है, इस दौरान मां ने बर्थडे का सैश रिबन पहना हुआ है और म्यूजिक प्ले होता है और बेटा मां को सरप्राइज देते हुए ‘हे शोना, हे शोना’ सॉन्ग पर डांस करता है. बेटे के डांस देखकर वो काफी खुश हो जाती है. इस दौरान मां का रिएक्शन देखने लायक है. डांस करते हुए बेटे में मां के लिए प्यार साफ दिख रहा है. इस दौरान मां भी बेहद खुश नजर आ रही है. मां-बेटे का यह प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanish Sharma (@tanishsharmadance)

 व्यूज-लाइक्स की बरसात

इस वीडियो में मां-बेटे की बॉन्डिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है और जमकर लाइक्स बरसा रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 2 मीलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि एक लाख से अधिक यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. इस वीडियो पर यूजर्स खूब प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. कई यूजर मां के लिए बेटे के सरप्राइज को बेस्ट गिफ्ट बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बहुत शानदार और क्यूट.

Also read…

Hardik Pandya: जहां फैन्स ने नफरत की, वहीं पंड्या के नाम के नारे लगे और जोरदार स्वागत हुआ

Advertisement