Viral Video: एक युवा बेटा क्लीन शेव होकर अपने पापा को सरप्राइज देना चाहता था और उसने इस मोमेंट को कैमरे में रिकॉर्ड करने का फैसला भी किया। पर जैसे ही पापा ने बेटे का चिकना चेहरा देखा, उन्होंने उल्टा बेटे को ऐसा सरप्राइज दिया कि वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया।
इस 18 सेकंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़का क्लीन शेव होकर पापा को सरप्राइज देने के लिए तैयार है। कैमरा ऑन करके खड़ा है। जैसे ही पिता जी आते हैं, बेटा स्माइल करते हुए उनकी तरफ देखता है। पापा एक पल के लिए बेटे को देखते हैं और फिर अचानक थप्पड़ मार देते हैं। फिर ऐसा लगता है कि वह जाने वाले हैं, लेकिन फिर से बेटे को कूटने लगते हैं।
यह वीडियो X हैंडल ‘घर के कलेश’ @gharkekalesh से 18 जून को पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा – बेटे ने पापा को क्लीन शेव होकर सरप्राइज देने की कोशिश की थी। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक इस क्लिप को 43 लाख 50 हजार व्यूज और लगभग चार हजार लाइक्स मिल चुके हैं।
बेटे के सरप्राइज पर पापा का रिएक्शन देखकर लोग हैरान हैं। सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट किए हैं। यूजर्स ने कहा कि पापा ने जोरदार थप्पड़ मारा है। एक यूजर ने लिखा – “गजब सूता है… सारी मर्दानगी साफ करवा के बड़ा सरप्राइज देने आया था।” कुछ यूजर्स ने लड़के के पापा को ‘सिगमा अंकल’ कहा है। वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा – “बहुत मारा, एकदम धागा खोल दिया।”
ये भी पढ़ें: Araria Bridge Collapse: 12 करोड़ की लागत से बन रहा अररिया पुल नदी में समाया
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के क्राउन प्रिंस और अमीर शेख से मुलाकात करेंगे. उनके…
राजधानी में विधानसभा चुनावों से पहले आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के लिए मुश्किले बढ़ गई…
बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस को 10 दिन बीत चुके हैं।…
हिना खान अबू धाबी गई हुई हैं. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपनी…
कल्कि मंदिर संभल में शाही जामा मस्जिद से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित…
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा की मुश्किलें कुछ बढ़ती नजर आ रही हैं.…