नई दिल्ली: बच्चे हों या बड़े सभी को हर मौसम में आइसक्रीम खाना पसंद होता है। सोशल मीडिया पर आइसक्रीम का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है, लेकिन इसके पीछे की वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, वीडियो में एक शख्स क्वालिटी वॉल्स आइसक्रीम की क्वालिटी पर सवाल उठा रहा है. वीडियो में […]
नई दिल्ली: बच्चे हों या बड़े सभी को हर मौसम में आइसक्रीम खाना पसंद होता है। सोशल मीडिया पर आइसक्रीम का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है, लेकिन इसके पीछे की वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, वीडियो में एक शख्स क्वालिटी वॉल्स आइसक्रीम की क्वालिटी पर सवाल उठा रहा है.
वीडियो में वो बेहद चौंकाने वाला दावा करता है. शख्स ने वीडियो में दिखाया है कि कैसे क्वालिटी वॉल्स आइसक्रीम रातभर पड़ी रहने के बाद भी पिघली नहीं है. इसके बाद शख्स कप से आइसक्रीम को टिशू पेपर पर गिरता है तब आइसक्रीम से हल्का पीला तेल निकल रहा है. छोटे से कप से तेल की मात्रा देखकर आप हैरान रह जाएंगे. हालांकि, इसे लेकर लोग शख्स का कंफ्यूजन दूर कर रहे हैं. वो कह रहे हैं कि भाई इसमें साफ लिखा है कि ये फ्रोजन डेजर्ट है. जैसे एक ने कहा कि पहले फ्रोजन डेजर्ट और आइसक्रीम में फर्क समझ लो.
View this post on Instagram
वीडियो में शख्स कहता है- दोस्तों, हमने रात भर वनीला आइसक्रीम को बिना खोले बाहर छोड़ दिया था। जब सुबह हमने उसे खोला तो वो पिघली नहीं थी। जब हमने उसे बाहर डालना चाहा तो वो गिर गई। गिरी हुई लिक्विड पाम ऑयल है, तो ये है हमारे पास मौजूद वनीला आइसक्रीम।
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @shreyaan.daga के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो के कमेंट में एक यूजर ने लिखा है- क्वालिटी वॉल्स ने वाकई कहा ‘चलो कोने में जाकर बात करते हैं’। दूसरे यूजर ने लिखा है- हम जानना चाहते हैं कि डीएम में क्वालिटी वॉल्स ने क्या कहा। तीसरे ने लिखा है- भाई ने ब्रांड की धज्जियां उड़ा दी । चौथे ने लिखा है ‘साफ-साफ लिखा है कि ये फ्रोजन डेजर्ट है। इंग्रीडिएंट्स में हाइड्रोजनेटेड\ वेजिटेबल ऑयल भी लिखा है…और क्या चाहिए? पांचवें ने लिखा है- पहले फ्रोजन डेजर्ट और आइसक्रीम में फर्क तो समझ लो।
यह भी पढ़ें :-
छात्र को ‘मे आई कम इन’ भूलना पड़ा भारी, शिक्षक ने किया कुछ ऐसा, जान कर हो जायंगे दंग, देखें वीडियो