पिज्जा ऑर्डर करते ही जेल पहुंच गया सोशल मीडिया स्टार, जानिए क्या है मामला

नई दिल्ली: कुछ समय पहले “एंड्र्यू टेट” तब चर्चा में आए जब वे ट्विटर पर पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग से भिड़ गए थे. इसके अलावा वे महिला विरोधी बयानों के लिए भी जाने जाते हैं. लेकिन अचानक उनको एक पिज्जा के कारण पकड़ लिया गया।

जब कोई पिज्जा ऑर्डर करता है तब उसका यह ध्यान रहता है कि अभी पिज्जा आएगा और उसे खाया जाएगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक पिज्जा ऑर्डर करने के कारण एक सोशल मीडिया स्टार को जेल हो गई. यह तब हुआ जब पिज्जा ऑर्डर करने के बाद पुलिस ने उसकी लोकेशन को ट्रेक कर ली और उसे अरेस्ट कर लिया।

रोमानिया में किया गिरफ्तार

दरअसल यह मामला रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट की है. रिपोर्ट्स के अनुसार विवादित सोशल मीडिया स्टार एंड्रयू टेट को शुक्रवार को रोमानिया में उनके भाई ट्रिस्टन टेट के साथ मानव तस्करी के एक मामले की जांच के लिए गिरफ्तार किया गया है. संगठित अपराध और आतंकवाद की जांच के लिए बनी एजेंसी ने एंड्रयू टेट को अरेस्ट किया है।

भाई को भी कर लिया अरेस्ट

हैरानी की बात यह भी है कि कुछ दिनों पहले ट्विटर पर एंड्रयू टेट ने ग्रेटा थनबर्ग के बारे में कुछ ऐसा लिखा कि लोग भड़क गए. कुछ दिनों पहले उन्होंने रोमानिया के एक पिज्जा चेन से पिज्जा ऑर्डर किया और उसके बाद उन्होंने पिज्जा के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर दी थी. लोकेशन को ट्रेस करते हुए रोमानिया पुलिस ने उनके साथ उनके भाई को भी अरेस्ट कर लिया।

रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व किकबॉक्सर रहे टेट सोशल मीडिया पर अपने विवादास्पद व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. एंड्रयू टेट ने अपने किक बॉक्सिंग करियर में 76 जीत हासिल की और 9 हार मिली हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वे लगातार कई गलत टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

andrew tateanti organised crimeCobratatedetention of Andrew Tategreta thunberghuman traffickingpizza boxpizza orderprobing caseprofessional kickboxer
विज्ञापन