नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अपनी इंस्पायरिंग कहानियों और पॉजिटिव सोच से लाखों दिलों को छूने वाले बिबेक पंगेनी का 19 दिसंबर 2024 को निधन हो गया। ब्रेन कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रहे बिबेक ने अंत तक अपनी लड़ाई जारी रखी, लेकिन आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए। उनकी मौत की खबर सुनकर फैंस काफी भावुक हो गए है.
बिबेक की पत्नी सृजना सुबेदी, जो हर पल उनके साथ रही है. उन्होंने अपने पति के संघर्ष और हिम्मत को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो की सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें सृजना ने बिबेक की बीमारी के दौरान उनकी देखभाल की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए है, जो कैंसर से लड़ रहे लोगों के लिए प्रेरणा की तरह है.
बिबेक और सृजना का आखिरी वीडियो, जो 1 दिसंबर 2024 को पोस्ट किया गया था, अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सृजना अपने पति को सहलाते हुए नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर चिंता और प्यार साफ झलक रहा है। वीडियो ने हजारों लोगों को भावुक कर दिया है और उनकी इस अटूट साझेदारी को लोग सलाम कर रहे हैं।
बिबेक की मौत की खबर से सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई है। कई यूजर्स ने सृजना की ताकत और उनके समर्पण की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “मैंने देवी को नहीं देखा, लेकिन सृजना दीदी को देखकर लगता है कि वो किसी देवी से कम नहीं हैं।” दूसरे ने लिखा, “भगवान आपको इस कठिन समय से उबरने की शक्ति दें।” वहीं सोशल मीडिया पर बिबेक पंगेनी और उनकी पत्नी सृजना का रिश्ता सभी के एक लिए मिसाल बन गया है.
ये भी पढ़ें: Look Back 2024: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के लिए यादगार रहा ये साल, मिली सबसे बड़ी खुशी
मिजोरम के मुख्यमंत्री पियू लालदुहोमा ने 4 सितंबर को अमेरिका के इंडियानापोलिस में एक भाषण…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
ताइवान की संसद में शुक्रवार को भारी हंगामा हुआ। विपक्षी पार्टी के सांसदों ने स्पीकर…
केंद्रीय सूचना और प्रशासरण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट ने मिलिंग खोपरा के…
धक्का-मुक्की कांड में घायल हुए भाजपा के दोनों सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत अभी…
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर दुनिया में मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म…