लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. जहां रानीपुर थाना क्षेत्र में ऐसी लूट हुई जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल यहां एक साइकिल सवार युवक का बाइक सवार पांच बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया. लेकिन जैसे ही बदमाश कुछ दूर पहुंचे […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. जहां रानीपुर थाना क्षेत्र में ऐसी लूट हुई जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल यहां एक साइकिल सवार युवक का बाइक सवार पांच बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया. लेकिन जैसे ही बदमाश कुछ दूर पहुंचे कि उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया. ऐसे में पीड़ित ने गांववालों की मदद से बदमाशों को पकड़ लिया।
गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के बरवा गांव निवासी युवक अकलदीप के साथ हैरान कर देने वाली ये लूट हुई. जब अकलदीप अपनी साइकिल पर सवार होकर चुरैनिया पुल के पास पहुंचा तो बाइक सवार पांच बदमाशों ने उसे घेर लिया। इस दौरान ये बदमाश उसके साथ गाली गलौज करने लगे. जब पीड़ित ने मोबाइल से अपने दोस्तों को बुलाना चाहा तो बदमाशों ने फोन करता देख उससे मोबाइल छीन लिया. लेकिन जैसे ही मोबाइल छीनने के बाद बदमाश भागने लगे तो कुछ ही दूर पर उनकी बाइक का पेट्रोल ख़त्म हो गया.
पीड़ित अकलदीप का कहना है कि “बाइक सवार पांच युवक उसके पास तमंचा लेकर आए और उन्होंने मोबाइल छीन लिया. जिसके बाद बदमाश वहां से भाग निकले. लेकिन इस दौरान एक बाइक सवार शख्स ने उनकी मदद की और कहा कि साइकल से पीछे आओ मैं आगे जाता हूं. इसी बीच बदमाशों की बाइक का तेल खत्म हो गया और पीड़ित ने ग्रामीणों की मदद से पाँचों को पकड़ लिया.
इस घटना को लेकर मोहम्मदाबाद के सीओ सिटी अजय विक्रम सिंह का कहना है कि पीड़ित ने पुलिस को फोन करके बताया कि जब वो रास्ते से जा रहा था तभी उसके साथ कुछ बदमाशों ने बत्तमीज़ी की. इस पर उसने साथियों को बुलाना चाहा तो उसका मोबाइल छीन लिया गया. लेकिन मोबाइल छीनकर जब पांचों लड़के कुछ दूर पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया. इसके बाद एक आरोपी पकड़ा गया और बाकी के चार फरार हो गए.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त