Advertisement

Snakes: इन सांपों के काटने के बाद इलाज नहीं, सीधे होती है मौत

नई दिल्ली: कुछ दिनों बाद बरसात का मौसम आने वाले है और इस मौसम में सांप भी दिखने लगते है. बताया जाता कि बरसात के मौसम में सांपों का आतंक काफी बढ़ जाता है. इसका आतंक इतना बढ़ जाता है कि आए दिन दूरदराज के इलाकों से सांप के काटने से मौत की खबर आने […]

Advertisement
dangerous snakes
  • June 27, 2024 8:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: कुछ दिनों बाद बरसात का मौसम आने वाले है और इस मौसम में सांप भी दिखने लगते है. बताया जाता कि बरसात के मौसम में सांपों का आतंक काफी बढ़ जाता है. इसका आतंक इतना बढ़ जाता है कि आए दिन दूरदराज के इलाकों से सांप के काटने से मौत की खबर आने लगती है. ऐसे में आज हम आपको दुनिया के 5 सबसे खतरनाक सांप के बारे में बताने जा रहे हैं, तो चलिए बिना समय गंवाए हम आपको ये जानकारी देते हैं.

ये हैं दुनिया के सभी खतरनाक सांप

इस दुनिया में वैसे तो कई खतरनाक सांप हैं, लेकिन हम 5 प्रमुख सबसे खतरनाक सांपों के नाम बता रहे हैं जो काफी जहरीले हैं. इसके काटने से इंसान सीधे मौत हो जाती है. इनके काटने के बाद इंसान के बचने की उम्मीद बहुत कम होती है. इन सांपों में सबसे ऊपर इंडियन कोबरा का नाम आता है, भारतीय उपमहाद्वीप में पाया जाने वाले सांप का जहर बहुत हानिकारक होता है. कुछ ही समय में इसका जहर पूरे शरीर में फैल जाता है.

नहीं बच पाते हैं लोग

इसके बाद क्राइस्टलर क्राइंट आता है, जो सांप दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है और इसकी पूंछ जानलेवा ध्वनि से भरी होती है. ये सांप इतना खतरनाक होता है कि इंसान के सामने जाए तो वो डर ही जाएगा. वहीं अफई सांप जो मुख्य रूप से अफ्रीका और मध्य पूर्व में पाया जाता है और इसका विष बहुत ही तेजी से शरीर में फैलता है.

वहीं एलापिडी सांप जो तीसरे नंबर आता है, ये एक परिवार का ग्रुप है जिसमें टाइगर, करइत, कोबरा सांप आदि शामिल हैं. इनके जहर के कारण ये काफी खतरनाक होते हैं. साथ ही ब्लैक मम्बा जो अफ्रीका में पाया जाता है और इसका विष बहुत खतरनाक होता है.

ये भी पढ़ें-
Advertisement