नई दिल्ली: सांप इस दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में से एक है जिससे दूर रहने में ही भलाई है वरना इनके जहर और वार से बचना मुश्किल हो जाता है। वैसे अच्छी बात यह है कि सभी सांप जहरीले नहीं होते। रिपोर्ट्स की मानें तो, दुनिया में सांपों की 2,000 से ज्यादा प्रजातियां हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही जहर वाली प्रजातियां हैं। बता दें, जहरीले सांपों में किंग कोबरा, करैत और ब्लैक मांबा आदि शुमार हैं। हमारे देश भारत में पाया जाने वाला “नाग” भी काफी खतरनाक होता है। ऐसे में आज हम आपको इस नाग से जुड़े एक मिथक की हकीकत बताने जा रहे हैं, जो बहुत ही आम है और ज्यादातर लोग इस मिथक को हकीकत मानते हैं।
आपने 1976 में रिलीज हुई फिल्म “नागिन” तो देखी ही होगी। फिल्म की कहानी से पता चलता है कि कुछ लोग नाग को मारने की गलती करते हैं जिसके बाद नागिन उनसे नाग की मौत का बदला लेता है और नागिन एक-एक करके सभी को जान से मारने की कोशिश करती है। यह फिल्म उस समय की सुपरहिट फिल्म थी, जिसे लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। दरअसल, भारत में कई लोग अब भी मानते हैं कि यह बात बिल्कुल हकीकत है कि अगर कोई नाग को मार देता है तो नागिन उससे अपना बदला लेती है। लेकिन आइए आपको इस बात की सच्चाई से रूबरू करवाते हैं?
जानकारों का कहना है कि नाग की मौत का बदला नागिन लेने की बात में कोई सच्चाई नहीं है। इंसानों और जानवरों में काफी फर्क होता है। वास्तव में इनकी याददाश्त इंसानों जितनी तेज नहीं होती है और न ही इन प्राणियों का कोई सामाजिक बंधन होता है कि वे अपनी मौत का बदला लेने के लिए किसी के पीछे-पीछे आते हैं। ऐसे में यह मात्र एक भ्रम है, जो फिल्में व धारावाहिक देखकर लोगों के मन में घर कर चुका है।
महिला कह रही है कि लड़के ने उसकी बेटी और उसके यानी दोनों के साथ…
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटर चला रही एक लड़की अचानक अपना…
यह बताया जा रहा है कि यह मंदिर करीब 150 साल पुराना है, हालांकि कुछ…
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर, 2024) को कुवैत के अमीर शेख मेशल…
इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. जैसे ही दूल्हा अपनी दुल्हन के गले…
बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड से जुड़ा है. इसमें एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को बेहद अनोखे अंदाज…