Haridwar Viral Video: हरिद्वार में गंगा स्नान करने की पौराणिक मान्यता है। कहा जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान अमृत की कुछ बूंदें हरिद्वार में गिरी थीं, इसलिए यहां के गंगा स्नान का अधिक महत्व है। हर साल बड़ी संख्या में लोग गंगा में स्नान करने के लिए हरिद्वार पहुंचते हैं।
हाल ही में हरिद्वार के गंगा घाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो हैरान कर देने वाला है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @thakurji551 पर शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ा सा सांप अचानक गंगा घाट पर आ जाता है। एक शख्स बड़ी हिम्मत करके सांप को उठाता है, लेकिन सांप फिसल जाता है। शख्स फिर से सांप को पकड़ता है और उसे गंगा में दूर फेंक देता है।
घाट पर खड़े लोग तब हैरान रह जाते हैं, जब देखते हैं कि सांप तेजी से वापस घाट की ओर आ रहा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे मई में शेयर किया गया था, लेकिन अब इस पर यूजर्स की नजर पड़ी है। वीडियो को अब तक 14 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और इसे 1.8 मिलियन बार देखा जा चुका है।
यूजर्स भी इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा है, “सांप तो बाहर आना चाह रहा है।” दूसरे ने लिखा है, “भाई हर सांप पानी में जिंदा नहीं रह सकता।” तीसरे ने लिखा है, “उसे रेस्क्यू करके कहीं और छोड़ देते। वो ऐसी जगह है जहां बच्चे से लेकर बूढ़े तक स्नान करने आते हैं। अगर किसी को काट जाता तो कौन जिम्मेदार होता?”
ये भी पढ़ें: पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की छत पर सफर करते दिखे लोग, वीडियो वायरल
25 दिसंबर यानीआज चंद्रमा पूरे दिन तुला राशि में संचार करेगा। इस दौरान चित्रा नक्षत्र…
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में कई गांवों को भी निशाना बनाया है। अब तक मिली जानकारी…
क्या आपको मालूम है कि अन्य पर्व त्योहारों की तरह क्रिसमस की डेट कभी क्यों…
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…