September 19, 2024
  • होम
  • हरिद्वार में वायरल हुआ सांप का दिलचस्प दृश्य, श्रद्धालु ने गंगा में फेंका, फिर हुआ अनोखा पलटवार!

हरिद्वार में वायरल हुआ सांप का दिलचस्प दृश्य, श्रद्धालु ने गंगा में फेंका, फिर हुआ अनोखा पलटवार!

  • WRITTEN BY: Anjali Singh
  • LAST UPDATED : July 1, 2024, 7:21 pm IST

Haridwar Viral Video: हरिद्वार में गंगा स्नान करने की पौराणिक मान्यता है। कहा जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान अमृत की कुछ बूंदें हरिद्वार में गिरी थीं, इसलिए यहां के गंगा स्नान का अधिक महत्व है। हर साल बड़ी संख्या में लोग गंगा में स्नान करने के लिए हरिद्वार पहुंचते हैं।

चौंकाने वाला दृश्य

हाल ही में हरिद्वार के गंगा घाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो हैरान कर देने वाला है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @thakurji551 पर शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ा सा सांप अचानक गंगा घाट पर आ जाता है। एक शख्स बड़ी हिम्मत करके सांप को उठाता है, लेकिन सांप फिसल जाता है। शख्स फिर से सांप को पकड़ता है और उसे गंगा में दूर फेंक देता है।

देखे वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chetan Thakur (@thakurji551)

सांप का पलटवार

घाट पर खड़े लोग तब हैरान रह जाते हैं, जब देखते हैं कि सांप तेजी से वापस घाट की ओर आ रहा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे मई में शेयर किया गया था, लेकिन अब इस पर यूजर्स की नजर पड़ी है। वीडियो को अब तक 14 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और इसे 1.8 मिलियन बार देखा जा चुका है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

यूजर्स भी इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा है, “सांप तो बाहर आना चाह रहा है।” दूसरे ने लिखा है, “भाई हर सांप पानी में जिंदा नहीं रह सकता।” तीसरे ने लिखा है, “उसे रेस्क्यू करके कहीं और छोड़ देते। वो ऐसी जगह है जहां बच्चे से लेकर बूढ़े तक स्नान करने आते हैं। अगर किसी को काट जाता तो कौन जिम्मेदार होता?”

 

ये भी पढ़ें: पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की छत पर सफर करते दिखे लोग, वीडियो वायरल

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन