Advertisement

कालीकट से दुबई जा रही Air India की फ्लाइट में मिला सांप

नई दिल्ली. एयर इंडिया ग्रुप की सस्ती हवाई सेवा देने वाली कंपनी Air India Express की एक फ्लाइट में हैरान कर देने वाली घटना हुई, इस फ्लाइट में एक सांप पाया गया. ये फ्लाइट केरल के कालीकट से रवाना हुई और जैसे ही फ्लाइट दुबई में लैंड हुई तो विमान के कारगो होल्ड में सांप […]

Advertisement
कालीकट से दुबई जा रही Air India की फ्लाइट में मिला सांप
  • December 10, 2022 10:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. एयर इंडिया ग्रुप की सस्ती हवाई सेवा देने वाली कंपनी Air India Express की एक फ्लाइट में हैरान कर देने वाली घटना हुई, इस फ्लाइट में एक सांप पाया गया. ये फ्लाइट केरल के कालीकट से रवाना हुई और जैसे ही फ्लाइट दुबई में लैंड हुई तो विमान के कारगो होल्ड में सांप पाया गया. फ़िलहाल, एविएशन सेक्टर के रेग्यूलेटर नागर विमानन महानिदेशालय यानी डीजीसीए इस घटना की जांच कर रही है.

शनिवार को दुबई एयरपोर्ट पर जब एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान ने लैंड किया, तो जांच के दौरान इसके कार्गो होल्ड में सांप पाया गया. हालांकि इससे यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और उन्हें सुरक्षित ही फ्लाइट से उतार दिया गया, लेकिन घटना के समय उस विमान में कितने यात्री सवार थे, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है.

फायर सर्विस को दी गई सूचना

एअर इंडिया एक्सप्रेस का ये विमान बोइंग का B737-800 विमान रहा, इस संबंध में डीजीसीए के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि दुबई एयरपोर्ट पर प्लेन के कारगो होल्न्ड में सांप मिलने के बाद एयरपोर्ट फायर सर्विस को फौरन ही इसकी सूचना दी गई, वहीं डीजीसीए ने मामले की जांच के लिए आदेश भी दे दिए हैं. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि ये घटना ग्राउंड हैंडलिंग में कोताही के चलते हुई है. इस घटना की जांच के बाद कंपनी पर उचित कार्रवाई की जाएगी, हालांकि घटना को लेकर एअर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से अब तक कोई बयान नहीं दिया गया है. फ़िलहाल, डीजीसीए इस मामले की बड़ी ही गहनता से जांच कर रहा है, और जांच के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जाएगा.

 

रामपुर में बीजेपी ने कैसे खिलाया कमल? जानिए आजम के किले के ढहने की पूरी कहानी…

मुंबई की लोकल ट्रेन में Sara Ali Khan ने किया सफर, ऑटो में भी आईं नजर, फैंस को भा गई सादगी

Advertisement