नई दिल्ली: दुनिया भर आपने वैसे तो बहुत सारे सांप देखे होंगे. लेकिन कुछ ऐसे सांप होते है, जिन्हें देखकर डर लग जाता है. कई तो इतने जहरीले भी होते है, जिनका जहर काटने पर उतरता भी नहीं है. अब आप सोच रहे होंगे कि मैं आखिर ऐसा क्यों बोल रहा हू. दरअसल, मैं ऐसा […]
नई दिल्ली: दुनिया भर आपने वैसे तो बहुत सारे सांप देखे होंगे. लेकिन कुछ ऐसे सांप होते है, जिन्हें देखकर डर लग जाता है. कई तो इतने जहरीले भी होते है, जिनका जहर काटने पर उतरता भी नहीं है. अब आप सोच रहे होंगे कि मैं आखिर ऐसा क्यों बोल रहा हू. दरअसल, मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जिसमें एक सांप ने कुत्ते को जकड़ लेता है. वहीं वो अपने आपको छुड़ाने की कोशिश करता है, लेकिन वो छुड़ा नहीं पाता है. वीडियो में आप देख सकते है कि, जहरीला सांप ने कैसे कुत्ते की गर्दन से लेकर उसकी पेट को जकड़ रखा है. वहीं कुत्ता अपने आप को छुड़ाने की कोशिश करता है, लेकिन छुड़ा नहीं पाता है.
बता दें कि कुत्ते की परेशानी देखकर, वहां पर एक शख्स पहुंचकर कुत्ते को सांप से बचा लेता है. हालांकि इस शख्स की हिम्मत की दाद देनी होगी कि, उसे सांप से बिल्कुल भी डर नहीं लगता और वो कुत्ते को बचा लेता है. वहीं इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @TheBrutalNature नाम की आईडी से शेयर किया जा रहा है.
— NATURE IS BRUTAL (@TheBrutalNature) June 15, 2024
हालांकि ये वीडियो सिर्फ और सिर्फ 19 सेकंड का ही है, जिसे अब तक 23 हजार लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट भी कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि, कुत्ते को सांप के आतंक का एहसास तक नहीं हुआ.
गनीमत रही है कि, उस शख्स ने उसे बचा लिया. तो वहीं एक, अन्य यूजर ने लिखा है कि, लग रहा सांप को भूख लगी होगी, तभी उसने कुत्ते को जकड़ लिया है.