नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो एक आम बात हो गई है, जहां लोग विभिन्न प्रकार के वीडियो शेयर करते हैं जो तेजी से वायरल हो जाते हैं। वायरल वीडियो लोगों के दिलों को छू लेते हैं क्योंकि वे रोजमर्रा की जिंदगी के वास्तविक और खास पलों को दर्शाते हैं। परंतु कभी-कभी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो हमें अंदर तक हिला कर रख देता है। ऐसे वीडियो भी लोगों के बीच काफी तेजी से फैलते हैं। इस बार भी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो शख्स दिल्ली मेट्रो में आपस में लड़ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि दिल्ली मेट्रो के अंदर दो यात्री मौजूद है और दोनों में जमकर बहस होती नजर आ रही है। इसी बीच पहला शख्स दूसरे शख्स को अपनी चप्पल उतारकर पीटने लगता है। इसके बाद आप देखेंगे कि दूसरा यात्री भी पहले शख्स एक जोरदार थप्पड जड़ देता है। इतना ही नहीं दूसरा यात्री पहले शख्स को पटखनी भी देता है। इसके बाद पहला शख्स वहां से हटने लगता है। परंतु दूसरा शख्स उसे मारने के लिए आगे आता है। इतने में मेट्रो के अंदर मौजूद एक पैसेंजर उसे रोक लेता है।
लोगों के बीच ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस वीडियो को सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर ‘@gharkekalesh’ नाम के अकाउंट से साझा किया गया है। वायरल होते ही इस वीडियो को 18 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। इतना ही नहीं इस वीडियो पर वायरल होने कुछ ही घंटों में 3.5 हजार से अधिक लाइक्स भी आ चुके हैं। वीडियो पर कमेंट कर के एक यूजर ने लिखा है कि दिल्ली मेट्रो में अब यही सब देखना बाकी रह गया था। इसके अलावा एक और यूजर ने कमेंट कर के लिखा है कि सावधान आप दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे हैं।
Also Read…
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…