नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो एक आम बात हो गई है, जहां लोग विभिन्न प्रकार के वीडियो शेयर करते हैं जो तेजी से वायरल हो जाते हैं। वायरल वीडियो लोगों के दिलों को छू लेते हैं क्योंकि वे रोजमर्रा की जिंदगी के वास्तविक और खास पलों को दर्शाते हैं। परंतु कभी-कभी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो हमें अंदर तक हिला कर रख देता है। ऐसे वीडियो भी लोगों के बीच काफी तेजी से फैलते हैं। इस बार भी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो शख्स दिल्ली मेट्रो में आपस में लड़ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि दिल्ली मेट्रो के अंदर दो यात्री मौजूद है और दोनों में जमकर बहस होती नजर आ रही है। इसी बीच पहला शख्स दूसरे शख्स को अपनी चप्पल उतारकर पीटने लगता है। इसके बाद आप देखेंगे कि दूसरा यात्री भी पहले शख्स एक जोरदार थप्पड जड़ देता है। इतना ही नहीं दूसरा यात्री पहले शख्स को पटखनी भी देता है। इसके बाद पहला शख्स वहां से हटने लगता है। परंतु दूसरा शख्स उसे मारने के लिए आगे आता है। इतने में मेट्रो के अंदर मौजूद एक पैसेंजर उसे रोक लेता है।
लोगों के बीच ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस वीडियो को सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर ‘@gharkekalesh’ नाम के अकाउंट से साझा किया गया है। वायरल होते ही इस वीडियो को 18 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। इतना ही नहीं इस वीडियो पर वायरल होने कुछ ही घंटों में 3.5 हजार से अधिक लाइक्स भी आ चुके हैं। वीडियो पर कमेंट कर के एक यूजर ने लिखा है कि दिल्ली मेट्रो में अब यही सब देखना बाकी रह गया था। इसके अलावा एक और यूजर ने कमेंट कर के लिखा है कि सावधान आप दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे हैं।
Also Read…
गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार और नवीन पटनायक, दोनों ही नेता भारत रत्न…
कोटा से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। जहां एक सरकारी अधिकारी पति ने रिटायरमेंट…
कजाकिस्तान में बुधवार को अजरबैजान एयरलाइंस क्रैश हो गया। हवा से जमीन पर आते समय…
200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने…
अवध ओझा ने दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल को भगवन कृष्ण का अवतार बताया…
साल 2024 जनवरी में ये फिल्म थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म में बॉलीवुड की…