नई दिल्ली: आपने अपनी लाइफ में कई तरह के सांप देखें होगें. कई सांप को देखकर आप डर जाते होगें. लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है.
जिसमें एक लड़का अपने होथों में 6 बड़े-बड़े सापों को उठा रखा है. वो इस कदर सांप को उठाया हुआ था कि, जैसे कि कोई रस्सियां को उठा रखा हो. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग दंग रह गए.
वीडियो में आप देख सकते है कि, एक युवक होथों में बड़े-बड़े सांप को लिया हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान वो काफी खुश नजर आ रहा है. उसके चेहरे पर किसी भी तरह का डर नहीं दिख रहा है, वीडियो को जिसने-जिसने देखा वो शायद डर ही गया होगा.
दरअसल, ये मंजर ही ऐसा है कि कोई भी डर सकता है. हजारों साल से सांप का दहशत लोगों के बीच बना हुआ है. लेकिन कई लोग सांप को किसान मित्र जीव मानते है, तो वहीं हिंदू धर्म में सांप का काफी महत्व है और सांप को पूजा भी जाता है.
इस वीडियो को sarpmitra_royal_yogya नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वहीं
इस वीडियो को 30 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, खेल मत करो. तो वहीं दूसरे ने लिखा है कि, आखिर क्या मिला इस वीडियो को बनाकर, क्यों रिस्क में अपनी जान डाली.
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…