नई दिल्ली। Showing the Finger: इंटरनेशनल क्रिकेट मैच से लेकर फिल्मों तथा असल जिंदगी में आपने कई बार देखा होगा कि लोग एक दूसरे को मिडिल फिंगर दिखा देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर क्यों इस फिंगर को दिखाना गलत इशारा माना जाता है। आज हम आपको इसके पीछे की कहानी बताएंगे। […]
नई दिल्ली। Showing the Finger: इंटरनेशनल क्रिकेट मैच से लेकर फिल्मों तथा असल जिंदगी में आपने कई बार देखा होगा कि लोग एक दूसरे को मिडिल फिंगर दिखा देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर क्यों इस फिंगर को दिखाना गलत इशारा माना जाता है। आज हम आपको इसके पीछे की कहानी बताएंगे।
जानकारी के अनुसार, यूनान के विख्यात प्राचीन नाटककार अरिस्टोफेनस ने मिडिल फिंगर का इस्तेमाल अपने एक नाटक ‘द क्लाउड’ में हजारों साल पूर्व में किया था। ऐसा कहा जाता है कि नाटक में भी ये नीचा दिखाने के लिए ही प्रयोग किया गया था। जिस वजह से आज तक अंगुलियों की यह मुद्रा एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए प्रचलन में है।
इसके अलावा एक कहानी और है कि प्राचीन काल में रोमन लोग अंगुलियों की इस मुद्रा को मेल ऑर्गेन के संकेत के तौर पर भी इस्तेमाल करते थे। इसके लिए उठी हुई बीच वाली अंगुली को पेनिस के संकेत के तौर पर देखा जाता था। ऐसा कहा जाता है कि रोमन साम्राज्य के एक कुख्यात सम्राट को प्राचीन काल में जब अपनी प्रजा को किसी बात के लिए अपमानित करना होता था, तो वो उसे मिडिल फिंगर चूमने के लिए मजबूर करता था।
Chilled Beer Taste: ठंडी बियर क्यों होती है टेस्टी, जानें वजह