September 20, 2024
  • होम
  • टाइटैनिक इंजीनियर का पुनर्जन्म, 5 साल के बच्चे के चौंकाने वाले दावे, जानें पूरी कहानी

टाइटैनिक इंजीनियर का पुनर्जन्म, 5 साल के बच्चे के चौंकाने वाले दावे, जानें पूरी कहानी

  • WRITTEN BY: Anjali Singh
  • LAST UPDATED : August 21, 2024, 9:32 pm IST

नई दिल्ली: फिल्मों में आपने पुनर्जन्म की कहानियां खूब देखी होंगी, लेकिन असल जिंदगी में भी कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं जिन्हें जानकर लोग हैरान रह जाते हैं। कुछ लोग पुनर्जन्म पर विश्वास करते हैं, जबकि कई इसे सिर्फ कल्पना मानते हैं। हाल ही में एक पांच साल के बच्चे ने ऐसा दावा किया जिसने दुनियाभर के लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया।

5 साल के बच्चे का दावा

अंग्रेजी वेबसाइट डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, जेमी नाम के एक पांच साल के लड़के की मां ने एक टीवी शो LMN के प्रोग्राम “The Ghost Inside My Child” में यह दावा किया कि उनका बेटा जेमी अपने पिछले जन्म में टाइटैनिक जहाज का इंजीनियर थॉमस एंड्रयूज था, जिसकी मौत 1912 में नॉर्थ अटलांटिक महासागर में जहाज के डूबने से हुई थी। जेमी ने बताया कि उसे गहरे पानी से हमेशा डर लगता है। जब वह और उसकी मां टाइटैनिक फिल्म देख रहे थे, तो वह बहुत घबरा गया। फिल्म देखते हुए जेमी ने बताया कि जहाज बनाने में कहां गलती हुई थी, जिसके कारण वह डूबा।

मां ने बताई हैरान करने वाली बातें

जेमी की मां के अनुसार, एक दिन फिल्म देखने के बाद जेमी ने 50 से ज्यादा तस्वीरें बनाईं जिनमें टाइटैनिक डूबता हुआ दिखाया गया था। ये तस्वीरें उस घटना की बिल्कुल सटीक झलक थीं जो 1912 में हुई थी। जेमी को टाइटैनिक के इंटीरियर से लेकर उसकी खिड़कियों तक की पूरी जानकारी थी। उसकी मां कहती हैं कि इतनी छोटी उम्र में बच्चे को इतनी गहरी जानकारी होना बेहद हैरान करने वाला था।

डरावनी रात: जहाज डूबने की चीखें

शो के दौरान जेमी की मां ने एक और चौंकाने वाली घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि एक दिन जेमी अपने कमरे में जोर-जोर से किसी आदमी की तरह चिल्ला रहा था, जैसे वह जहाज के डूबने पर घबराया हुआ हो। यह घटना परिवार के लिए बहुत डरावनी थी। इसके बाद से जेमी ने टाइटैनिक के बारे में बात करना काफी कम कर दिया। फिलहाल जेमी 19 साल का हो चुका है, लेकिन वह अब भी कहता है कि वह पिछले जन्म में टाइटैनिक के आर्किटेक्ट थॉमस एंड्रयूज था।

पुनर्जन्म या सिर्फ कल्पना?

जेमी के दावे पर बहस जारी है। कुछ लोग इसे पुनर्जन्म का उदाहरण मानते हैं, जबकि कुछ इसे महज एक संयोग या कल्पना कहते हैं। लेकिन इस कहानी ने एक बार फिर पुनर्जन्म की अवधारणा पर चर्चा छेड़ दी है।

 

ये भी पढ़ें: Video: चिकन खिलाते समय मगरमच्छ ने मालिक पर किया जानलेवा हमला, बाल-बाल बची जान

ये भी पढ़ें: कोरोना नहीं है मंकी पॉक्स, WHO का दावा…नहीं लगेगा लॉकडाउन, बस अपनाएं ये एहतियात

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन