शिलाजीत में ऐसा क्या होता है, जिससे शरीर को मिलती है बेपनाह ताकत! देखें तस्वीर में…

नई दिल्ली: शिलाजीत का इस्तेमाल कुछ लोग इसका दवा के रूप में करते है. तो वहीं कुछ लोग इसे ताकत का दवा बताते है और कोई इसे यौन शक्ति बढ़ाने का चीज कहता हैं. बता दें कि शिलाजीत का काम और दाम दोनों सुर्खियों में बना हुआ रहता हैं. कभी आपके मन में क्या ख्याल आया […]

Advertisement
शिलाजीत में ऐसा क्या होता है, जिससे शरीर को मिलती है बेपनाह ताकत! देखें तस्वीर में…

Zohaib Naseem

  • June 18, 2024 9:01 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: शिलाजीत का इस्तेमाल कुछ लोग इसका दवा के रूप में करते है. तो वहीं कुछ लोग इसे ताकत का दवा बताते है और कोई इसे यौन शक्ति बढ़ाने का चीज कहता हैं. बता दें कि शिलाजीत का काम और दाम दोनों सुर्खियों में बना हुआ रहता हैं.

कभी आपके मन में क्या ख्याल आया है कि, प्राकृतिक पदार्थ के रूप में मिलने वाले शिलाजीत के अंदर आखिर ऐसा क्या होता है, जिसे खाने के बाद शरीर में बेपनाह ताकत आ जाती है. तो आइए विस्तार से बताते है…..

 

shilajeet

shilajeet

 

चट्टानों से पाया जाता है

 

हिमाचल के साथ-साथ तमाम ऊंचे पर्वतीय इलाकों की चट्टानों से पाया जाता है, जिसका इस्तेमाल सदियों से आयुर्वेदिक चिकित्सा के रूप में की जाती है. मुलरुप से इस स्रोत मध्य एशिया के पहाड़ों में है. वहीं शिलाजीत सबसे ज्यादा, पाकिस्तान में गिलगिट-बाल्टिस्तान के पहाड़ों से सबसे ज्यादा पाया निकाला जाता है.

हालांकि जब आप उसको छुएंगे तो, ये चिपचिपा जैसा लगता है. इसकी जो कलर होता है, वो ज्यादातर ब्राउन कलर का पाया जाता है. आयुर्वेद की दुनिया में इसे बेहद खास औषधि माना जाता है.

 

sheelajeet

sheelajeet

 

राहत मिलती हैं

 

वहीं सर्दियों के दौरान सांस से जुड़ी, जो समस्याएं होती है, वो बढ़ जाती है. ऐसे में शिलाजीत एक कफ निवारक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है, जिसे खाते ही सांस से जुड़ी सम्साए से राहत मिलती हैं. इसमें खनिज, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. यह फिजिकल और मेंटल स्ट्रेस को भी कम करने में मदद करता है.

 

Shilajit is a cough reliever

Shilajit is a cough reliever

 

साथ ही साथ ये बॉडी में एनर्जी को भी बढ़ाता है और इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें, फुलविक एसिड होता है, जो हमारे शरीर को मिनरल बेहतर ढंग से अब्सॉर्ब करने में मदद करता है. बता दें कि यह जो एसिड है, वो एनर्जी प्रोडक्शन को बढ़ाने के साथ-साथ थकान भी कम करता है.

 

Also increases energy

Also increases energy

 

ह्यूमिक एसिड पाई जाती है

 

शिलाजीत में ह्यूमिक एसिड की भी मात्रा पाई जाती है. यह एंटीऑक्सीडेंट भी काफी पाया जाता है. वहीं एंटीऑक्सीडेंट का पाना एक तरह से बेहतर है, क्योंकि ये हमारे मांसपेशियों को  मजबूत करता हैं.

हालांकि मांसपेशियों में दर्द और थकान जो होती है, जिससे सूजन बन जाती है, तो ये उसे कम करता है. शिलाजीत में कई तरह के मिनरल्स भी पाए जाते हैं, जिन्हें लोहा, तांबा, मैग्नीशियम, कैल्शियम आदि शामिल हैं.

 

Sid is also found in quantity

Sid is also found in quantity

 

वहीं सबसे अहम बात तो यह है कि, शिलाजीत को अगर आप दूध, सिरका या सूप में मिलाकर पीना फायदेमंद होता है, लेकिन इसे हरगिज़ जूस के साथ नहीं पीना चाहिए. अगर आप शिलाजीत खाते हैं, तो आप हल्का भोजन करें.

साथ ही साथ फास्ट फूड न खाएं. हालांकि असली शिलाजीत की कीमत बहुत होती है, तो इसलिए मार्केट में कम दामों में नकली शिलाजीत बेचा जाता हैं.

 

shilajit

shilajit

 

 

ये भी पढ़ें: पहली नजर में ट्यूबवेल वाले से हुआ प्यार, फिर गया खेत में, जाने यहां पूरा मामला…

 

Advertisement