नई दिल्ली: जब से भारत के सुप्रीम कोर्ट ने विवाहेतर संबंधों को वैध करार दिया है, तब से देश में विवाहेतर संबंधों के मामले तेजी से फैल रहे हैं। एस्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़ा ऐसा ही एक तूफानी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यकीन मानिए जो भी युवा इस वीडियो को देखेगा वह शादी करने से पहले सौ बार सोचेगा।

मुलायम बिस्तर पर बैठी है

वीडियो में एक खूबसूरत महिला होटल के कमरे में मुलायम बिस्तर पर बैठी है और मिठाई खा रही है. दरअसल, वह अपने प्रेमी के साथ होटल में आई है और उसके साथ मस्ती कर रही है तभी कमरे में उसका पति आ जाता है. पति को देखकर महिला मिठाई और मोबाइल फोन गिरा देती है। वहीं उसका पति उससे पूछता है तुम यहाँ क्या कर रही हो, किसके साथ आयी हो? महिला की हिम्मत देखिए, वह बिस्तर से उठती है और अपने पति से कहती है, तुम्हें यहां प्रवेश किसने दिया? तुम अन्दर कैसे आये…आवाज़ धीमी करो, निकल जाओ यहाँ से, लेकिन पति तो पति होता है. वह वहां से नहीं जाता.

 

नजर जूतों पर पड़ती है

महिला के पति को कमरे में कोई नजर नहीं आता लेकिन उसकी नजर उस आदमी के जूतों पर पड़ती है, जिसके बाद वह अपनी पत्नी से पूछता है कि ये किसके जूते हैं. पत्नी कहती है मुझे नहीं पता. तभी महिला का पति अपना मोबाइल लेकर बाथरूम में घुस जाता है जहां एक आदमी नहा रहा होता है. इसके बाद उस महिला का क्या हुआ ये हमें बताने की जरूरत नहीं है.

 

ये भी पढ़ें: महिला के सामने टैक्सी में मास्टरबेट करने लगा शख्स, घिनौना Video हुआ वायरल