Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • पहियों की जगह लगा दिए धारदार ब्लेड, बाइक का कारनामा देख लोगों को नहीं हुआ यकीन

पहियों की जगह लगा दिए धारदार ब्लेड, बाइक का कारनामा देख लोगों को नहीं हुआ यकीन

नई दिल्ली: बाइक का शौक रखने वाले अक्सर बाइक को मॉडिफाई करवाते ही रहते हैं, आज के समय में बाइक को अलग लुक देने के लिए मॉडिफिकेशन करवाना काफी चलन में है, जिसे लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज है. ऐसे वीडियो अक्सर इंटरनेट पर आते रहते हैं, जिसमें बाइक की खूबसूरती दिखाते हुए मीलों […]

Advertisement
Saw Blades for Wheels
  • March 29, 2024 5:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: बाइक का शौक रखने वाले अक्सर बाइक को मॉडिफाई करवाते ही रहते हैं, आज के समय में बाइक को अलग लुक देने के लिए मॉडिफिकेशन करवाना काफी चलन में है, जिसे लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज है. ऐसे वीडियो अक्सर इंटरनेट पर आते रहते हैं, जिसमें बाइक की खूबसूरती दिखाते हुए मीलों की दूरी तय करता नजर आता है. एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर यूजर्स को भी यकीन हो रहा है।

बाइक की वीडियो

इस वीडियो में दिख रही बाइक का पहिए सामान्य पहियों से बिल्कुल अलग हैं. इसमें बाइक के पहिए की जगह धारदार ब्लेड लगाई गई है. इस अजीबोगरीब पहिए वाली बाइक को चलाकर भी दिखाया जा रहा है. क्या आपने कभी सोचा था कि इस तरह की बाइक देखने को मिलेगी जो धारदार ब्लेड पर चल रही है. इस वीडियो को देखकर हैरानी होना लाजिमी है, क्योंकि इसमें एक शख्स धारदार ब्लेड वाले पहियों वाली बाइक को अलग-अलग जहग पर भी दौड़ाता नजर आ रहा है।

खूब देखा जा रहा है वीडियो

25 सेकंड के इस वीडियो को @Rainmaker1973 नाम के एक्स अकाउंट से 12 मार्च को शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि आप सोच भी नहीं सकते कि इस ब्लेड से इतने बेहतर पहिए भी बन सकते हैं. इस वीडियो को 16 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि इस वीडियो को 80 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।

यह भी पढ़े-

Mrunal: मृणाल ठाकुर और वरुण धवन पहली बारे करेंगे स्क्रीनशेयर, कॉमेडी फिल्म में आएंगे नज़र

Advertisement