समंदर में गोते लगाती महिला पर शार्क ने किया हमला, हो गई घायल

नई दिल्ली: समंदर में कई प्रजातियों के अनदेखे समुद्री जीव देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें से कुछ बेहद ही खतरनाक होता है. कई ऐसी चीजें है जिसे प्रकृति अपने अंदर समेटे हुए है. लेकिन समय-समय पर इनके कुछ रहस्यों का खुलासा होता रहता है. वैसे तो समंदर में गोते लगाने वाले जानते हैं कि गोते लगाते समय समुद्री जीवों का मिलना आम बात है. लेकिन कई बार गोते लगाते समय समुद्री जीव हमला भी कर देता है. एक ऐसा ही हमला कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

महिला पर अचानक हमला कर दिया शार्क ने

वायरल हो रहे इस वीडियो में तैराकी की शौकीन एक महिला नर्स को शॉक तब लगा, जब समुद्र में गोते लगाते समय शार्क ने अचानक पीछे से उस पर बुरी तरह से हमला कर दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मालदीव की रहने वाली एक महिला अपने दोस्त के साथ समंदर में स्नॉर्कलिंग का लुत्फ उठा रही थी, इसी दौरान कुछ शार्क मछलियों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और देखते ही देखते महिला की पीठ पर शार्क ने अपने मजबूत जबड़े से हमला कर दिया। इस हमले से महिला के शरीर पर 5 इंच से अधिक चौड़ा घाव हो गया।

¡DE TERROR!🚨🦈Carmen Canovas Cervello, de 30 años, sufrió un momento de terror cuando nadaba con tiburones nodriza en un playa de las Maldivas.

De manera repentina, un ejemplar volteó y mordió un área de 15cm entre su espalda y su hombro izquierdo. Un amigo grabó todo. pic.twitter.com/V5T0Al2TGT

— Táchira Noticias (@TachiraNoticias) April 14, 2023

रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो को @TachiraNoticias नाम के अकाउंट पर अपलोड किया गया है. अपलोड होने के बाद अब तक इस वीडियो को 30 हजार से अधिक लोग देख चुके है. 17 सेकंड के इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि समुद्र में गोते लगाने से दूर ही रहना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा कि शार्क के इस हमले से बाल-बाल बच गया।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

220 pound shark attacked womanAjab Gajab NewsBreaking NewsHorrifyingKhabre jara hatkemysteryMystery videonewsnews todayOMG News
विज्ञापन