Shark attacks Swimmer: गलती से शार्क के पास पहुंचा तैराक, फिर जो हुआ..

Shark attacks Swimmer: नई दिल्ली, Shark attacks Swimmer: हर रोज़ सोशल मीडिया पर ऐसी तमाम खबरें सामने आती रहती हैं जिनमें खतरनाक जानवर इंसानों को अपना शिकार बना लेते हैं. ऐसे में, कभी-कभी जीव-जंतु विशेषज्ञ और तेज तर्रार तैराक भी मात खा जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सात समंदर पार ऑस्ट्रेलिया से सामने आया […]

Advertisement
Shark attacks Swimmer: गलती से शार्क के पास पहुंचा तैराक, फिर जो हुआ..

Aanchal Pandey

  • February 17, 2022 8:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Shark attacks Swimmer:

नई दिल्ली, Shark attacks Swimmer: हर रोज़ सोशल मीडिया पर ऐसी तमाम खबरें सामने आती रहती हैं जिनमें खतरनाक जानवर इंसानों को अपना शिकार बना लेते हैं. ऐसे में, कभी-कभी जीव-जंतु विशेषज्ञ और तेज तर्रार तैराक भी मात खा जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सात समंदर पार ऑस्ट्रेलिया से सामने आया है जहाँ तैराक गलती से शार्क मछली के सामने फंस जाता है, जिसके बाद मछली उसे दो हिस्सों में बांटकर खा जाती है.

किस तरह शार्क ने किया तैराक पर हमला

यह घटना ऑस्ट्रेलिया के सिडनी की बताई जा रही है. खबरों के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब सिडनी की खाड़ी में तैराक तैरते-तैरते काफी आगे निकल गया था, जिस दौरान उसके दोस्त पीछे छूट गए और वो शार्क के सामने जा फंसा.तैराक के एक दोस्त ने बताया कि तैरते हुए वह सिडनी की खाड़ी में थोड़ा आगे निकल गया था, इसी बीच करीब 15 फीट विशाल सफेद शार्क ने उस पर हमला कर दिया. और तैराक को पता ही नहीं चल पाया कि वह कब शार्क की चपेट में आ गया. शार्क ने अपने पैने जबड़े से उसके शरीर को चीरकर दो हिस्सों में बांट दिया फिर उसके कुछ हिस्सों को काट खाया, इस दौरान उसके दोस्त आस-पास ही मौजूद थे लेकिन कोई उसे बचा नहीं पाया.

 

यह भी पढ़ें:

Uttarpradesh: कुशीनगर में शादी के घर पसरा मातम, कुएं में गिरने से 13 महिलाओं की मौत

Jammu and Kashmir shook with a Intensity of 3.5 in the Early Morning :सुबह तड़के 3.5 तीव्रता से जम्मू-कश्मीर हिला

Advertisement