Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Kullu Love Couple Temple: भागे हुए प्रेमी जोड़े के लिए वरदान है ये मंदिर, माता-पिता को भी करेंगे राजी और देंगे रहने के लिए जगह

Kullu Love Couple Temple: भागे हुए प्रेमी जोड़े के लिए वरदान है ये मंदिर, माता-पिता को भी करेंगे राजी और देंगे रहने के लिए जगह

Kullu Love Couple Temple: हिमाचल प्रदेश अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. हिमाचल प्रदेश के मंदिर भी काफी पॉपुलर है. आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताए जो कि प्रेमी जोड़े के लिए किसी वरदान से कम नही है. इस मंदिर में घर भागे हुए प्रेमी जोडे को रहने के लिए जगह दी जाती है साथ ही जोड़े की काफी खातिरदारी की जाती है. मंदिर में आने के बाद कोई भी इंसान जोड़े का बाल भी बांका नहीं कर सकता है

Advertisement
shangchul mahadev mandir fullfill lovers all wish, parents will agree
  • September 27, 2018 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. मंदिर में जाकर हर कोई अपने लिए कामना करते है, कहा जाता है कि भगवान की शरण में जाने के बाद सभी तरह की मनोकामना पूरी हो जाती है. जब भी कोई इंसान परेशान होता है वह भगवान के दर पर जरुर जाता है. आज हम आपको ऐसे ही एक अनोखे मंदिर के बारे में बताएंगे जहां पर प्रेमी जोड़ा या कपल जाए तो वह मंदिर उनके के लिए वरदान साबित होता है.

बता दें कि यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के कुल्लु में स्थित है. शांघड गांव में देवता शंगचूल महादेव का यह मंदिर प्रेमी जोड़े के लिए वरदान है. कहा जाता है कि इस मंदिर में भागे हुए कपल को रहने के लिए जगह मिलती है. इस मंदिर में कोई भी जाती का इंसान या प्रेमी जोड़ा आकर रह सकता है. यह मंदिर 100 एकड़ में फैला हुआ है.

मंदिर परिसर में कोई भी प्रेमी जोड़ा आ जाता है तो कहा जाता है कि जोड़े पर भगवान शंगचूल महादेवा की कृपा बन जाती है जिसके बाद उनको कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता है. इस मंदिर में कोई भी इंसान किसी हथियार के साथ नहीं आ सकता है. वहीं मंदिर परिसर में कोई भी जोड़ा आता है जब तक उनकी सारी परेशानी सुलझ नहीं जाती तब तक उनकी काफी खातिरदारी की जाती है. मंदिर में कोई भी शराब, सिगरेट और चमड़ा साथ में नहीं ले जा सकते है.

फैमिली गुरु: इन पांच उपायों को अपनाकर मिलेगा आर्थिक परेशानी से छुटकारा

फैमिली गुरु: ये 5 महाउपाय दूर करेंगे कुंडली से पितृ दोष

Tags

Advertisement