नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मऊआइमा से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां जन्मदिन की पार्टी में युवती ने ऐसा कांड किया जिसको सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे। युवती ने भरी पार्टी में परिजन और रिश्तेदारों के सामने नशे में धुत होकर नग्न डांस किया। इस घटना के बाद वहां मौजूद हर एक शख्स सन्न रह गया और युवती की इस हरकत से पूरा परिवार शर्मसार हो गया।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला मऊआइमा इलाके के एक गांव का है। बताया जा रहा है कि युवती गांव में दिल्ली से आई थी। युवती ने जन्मदिन की पार्टी में नशे में धुत होकर जमकर नग्न नृत्य किया। युवती पर नशे का सुरूर ऐसा चढ़ा की उसको इस बात की भी खबर नहीं हुई कि उसी पार्टी में उसका परिवार और बाकी रिश्तेदारों भी मौजूद हैं। युवती ने पार्टी में एक-एक कर अपने कपड़े उतार कर फेंक दिए और शराब पीकर डांस करने लगी।
बताया जा रहा है कि युवती पर इस कदर शराब का नशा हावी हो गया कि युवती ने जमकर डांस करते हुए अपने कपड़े उतार दिए। इतना ही नहीं वह रूकने का नाम भी नहीं ले रही थी। युवती की इस हरकत को देखकर वहां मौजूद महिलाओं ने उसे पकड़ा और उसका शरीर ढंका और फिर कपड़े पहनाए। बता दें कि मऊआइमा क्षेत्र में एक बच्चे का बर्थडे था और पार्टी का निमंत्रण तमाम रिश्तेदारों को भेजा गया था। दिल्ली से भी रिश्तेदार आए हुए थे।
दिल्ली से आए तमाम रिश्तेदार और परिवार के लोग पार्टी में नग्न डांस देखकर शर्मसार हो गए। आस-पास के इलाकों में युवती का यह चर्चा का विषय बना हुआ है। परिजन सुबह होने से पहले ही लड़की को लेकर वापस दिल्ली चले गए। युवती की इस हरकत से परिजन काफी लज्जित हो गए।
Also Read…
Winter: सर्दी का मौसम है तो ऐसे में बच्चों से लेकर बूढों तक की परेशानी…
नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले थमने का नाम नहीं ले…
बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए आवाज उठाने मुस्लिम महिलाएं सड़क पर उतर आईं और विरोध प्रदर्शन…
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त…
सीनियर जेल सुपरिेटेंडेंट पीपी सिंह ने इसे लेकर सफाई देते हुए कहा कि हमें ऐसे…
अदालत में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को भड़की हिंसा, आगजनी और फायरिंग…