वाराणसीः बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी भी उन्हीं की तरह एक रहस्य हैं. यहां होने वाले रस्मों रिवाज पूरे भारत से अनोखे हैं, जहां एक तरफ होली पर यहां के प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट पर रंग की जगह चिता की राख लगाना अपने आप में अनोखा है तो वहीं बासंतिक नवरात्रि में तवायफों द्वारा ये रिवाज भी दूसरी रस्मों से एक दम अलग है. यहां के रिवाज ही भोलेनाथ की इस नगरी को औरों से भिन्न दिखाती है.
वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर नवरात्रि की सप्तमी पर तवायफें ठुमके लगाती हैं. यहां नाचने का मतलब भले ही मोक्ष की सत्यता से जुड़ा हुआ एक दर्शन हो लेकिन लोकाचार में एक मान्यता भी जुड़ी हुई है. सैकड़ों साल पुरानी मान्यता है कि श्मसान घाट पर बासंतिक नवरात्रि की सप्तमी को बाबा मशान नाथ की दर पर तवायफें इसलिए नाचने आती है क्योंकि यहां नवरात्रि में नृत्य करने से अगले जन्म में इस नारकीय जीवन से छुटकारा मिल जाता है.
यह आयोजन कोई छोटा-मोटा नहीं आता इसे पूरी धूमधाम से मनाया जाता है. इसके लिए बाकायदा चिताओं के बीच में एक स्टेज लगाया जाता है साजिंदे भी आते हैं और कद्रदान भी पूरी रात बैठकर नृत्य का आनंद उठाते हैं. बताया जाता है कि ये तवायफें बिना किसी पारितोषिक के यहां नृत्य करती हैं. क्योंकि वे अगले जन्म में फिर से तवायफ के रूप में जन्म नही लेना चाहती हैं.
यह भी पढ़ें- होलिका में लकड़ियों के अंदर छिपकर बैठी थी महिला, अगले दिन हुआ ये खुलासा
जानिए देवों के देव महादेव को क्यों पसंद है शमशान में रहना
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…
नई दिल्ली: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।…
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…