Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • जंगली सूअर को देख तेंदुए ने की जमकर तैयारी, मौका मिलते ही टूट पड़ा बेरहम शिकारी

जंगली सूअर को देख तेंदुए ने की जमकर तैयारी, मौका मिलते ही टूट पड़ा बेरहम शिकारी

नई दिल्ली: जंगल में शिकार करने के लिए शिकारी को चालक होना बहुत जरूरी है. आजकल एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच सुर्खियों में है. वहीं तेंदुए ने गजब तरीके से जंगली सूअर का शिकार किया है. इस विडियो को नेशनल पार्क के कैंपिंग स्पॉट के आस -पास शूट किया गया है. जंगल में […]

Advertisement
जंगली सूअर को देख तेंदुए ने की जमकर तैयारी, मौका मिलते ही टूट पड़ा बेरहम शिकारी
  • June 3, 2024 10:05 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: जंगल में शिकार करने के लिए शिकारी को चालक होना बहुत जरूरी है. आजकल एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच सुर्खियों में है. वहीं तेंदुए ने गजब तरीके से जंगली सूअर का शिकार किया है. इस विडियो को नेशनल पार्क के कैंपिंग स्पॉट के आस -पास शूट किया गया है.

जंगल में जानवरों के बीच की ऐसी झड़प होती है कि उनकी जान हरसमय खतरे में रहती है. इसी वजह से जंगल में हर किसी को हर वक्त सावधान रहने की जरूरत. बात अगर सबसे शातिर शिकारी की करें तो तेंदुए का नाम सबसे ऊपर आता है. तेंदुए अपने शिकार को मौत के घाट उतार देता है. तेंदुए से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों खूब तेजी से वायरल हो रहा है.

कैसा दिखता है तेंदुआ?

आजकल तेंदुआ तो सभी ने देखा होगा. बता दें कि तेंदुआ बिग कैट्स के फैमली से आता है. तेंदुआ भले ही जगुआर,शेर और बाघ की तुलना में सबसे छोटा होता है, लेकिन बहुत ही शक्तिशाली और शातिर होता है. तेंदुए में अपने शिकार को पकड़ने की एक अलग ही टेक्निक और उनपर हमला करने का तरीका गजब होता है. ये टेक्निक ही उसे एक बेहतरीन और खतरनाक शिकारी बनाता है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक तेंदुए ने जाल बिछाकर जंगली सूअर को मौत के घाट उतार दिया.

वीडियो में देखे तेंदुए के कारनामें

इस वीडियो को देखने के बाद आप भी तेंदुए की शातिर दिमाग का अंदाजा लगा सकते हैं. मान लेंगे कि तेंदुए के मुकाबले में कोई नहीं है, जिस तरह वो अपने शिकार को दूर से ही देख लेता है.

बता दें कि इस वीडियो को नेशनल पार्क के कैंपिंग स्पॉट के पास शूट किया गया है. इस वीडियो को डेंटिस्ट मेरवे ने शूट किया है. और यूज़र्स ने इस वीडियो पर बहुत कमेंट्स भी किए हैं. किसी ने वीडियो में तेंदुए की तारीफ की और वहीं किसी ने डरावना कहा है. अब तक इस वीडियो को 1.31 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

 

read also ..

Watch: बड़े ही शाही अंदाज में कुत्ते ने की भैंस की सवारी, वीडियो देखकर लोगों ने कहा ‘मजा आ गया’

 

Advertisement