Inkhabar logo
Google News
इस लड़के द्वारा कबाड़ से बनाए गए प्लेन को देखकर एक बड़ी कंपनी ने दे दिया ऑफर, देखिए वीडियो..

इस लड़के द्वारा कबाड़ से बनाए गए प्लेन को देखकर एक बड़ी कंपनी ने दे दिया ऑफर, देखिए वीडियो..

नई दिल्ली: हर इंसान के पास कुछ ना कुछ टैलेंट होता हैं लेकिन इन्हीं में से कुछ इंसान के पास ऐसा टैलेंट होता हैं जो दुनियाभर में मशहूर हो जाता हैं. हाल ही में एक व्यक्ति ने कबाड़ से एक ऐसे एरोप्लेन बनाया जो रिमोट कंट्रोल से उड़ रहा है. इस व्यक्ति द्वारा उड़ाए गए एरोप्लेन को देखकर एक बड़ी कंपनी ने उसे ऑफर दे दिया है।

सटीक तरीके से तैयार किया है एरोप्लेन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नाइजीरिया का रहने वाला इस व्यक्ति का नाम बोलाजी फताई है. आपको बता दें कि बोलाजी ने अपने दिमाग का इस्तेमाल करके कबाड़ से एरोप्लेन का एक छोटा सा मॉडल तैयार किया है. आश्चर्य की बात यह है कि इसने एरोप्लेन को बिल्कुल इतनी सटीक तरीके से तैयार किया है कि वह रिमोट से उड़ने लगा है।

बोलाजी ने सिर्फ रिमोट कंट्रोल खरीदा था

बोलाजी द्वारा बनाए गए इस एरोप्लेन का मॉडल बहुत ही छोटा है लेकिन दिखने में बहुत ही शानदार लग रहा है. इस एरोप्लेन के लिए उसने सिर्फ रिमोट कंट्रोल खरीदा था. उस रिमोट कंट्रोल को इस एरोप्लेन में फिट करने के बाद उसी के सहारे एरोप्लेन को उड़ाने लगा. बोलाजी द्वारा उड़ाए गए इस एरोप्लेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसकी किस्मत चमक गई।

Nigeria's Bolaji Fatai built this model airplane from trash https://t.co/yawocirr2c pic.twitter.com/uQIOEjy4Qc

— Reuters (@Reuters) April 20, 2023

आईटी कंपनी से मिला है ऑफर

एक रिपोर्ट के अनुसार उसे एक बड़ी आईटी कंपनी से ऑफर मिला है. हालांकि कंपनी द्वारा यह ऑफर सिर्फ इंटर्नशिप के लिए दिया है लेकिन उसका काम पसंद आने पर परमानेंट नौकरी के लिए उसे रखा जा सकता है. बोलाजी द्वारा बनाए गए एरोप्लेन को इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. इस वायरल वीडियो को @Reuters नाम के ट्विटर पेज पर अपलोड किया है. अपलोड होने के बाद अबतक 81 हजार से अधिक लोग देख चुके है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

airplane from trashBolajibolaji fataiFatai builtNigeriaबोलाजी फताई
विज्ञापन