नई दिल्ली: हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो देखने को मिला, जिसे देखने के बाद आप पूरी तरह से दंग रह जाएंगे. वीडियो में एक शख्स अपने स्कूटर पर बैठकर समुद्र की लहरों की ओर जाता नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया पर कब क्या आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. हर दिन कोई न कोई नया वीडियो वायरल होता नजर आ जाता है, जिसे देखने के बाद इंसान हैरान हो जाता है. अगर आप नियमित रूप से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे. और अगर आप नहीं हैं तो कोई बात नहीं, हम अपनी खबरों के जरिए आपके लिए ऐसे वीडियो लाते रहते हैं। इस वक्त एक नया वीडियो वायरल हो रहा है आप देखकर हैरान हो जाएंगे। चलिए फिर आपको इस वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं।
अब वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स अपने स्कूटर पर बैठा है. उन्होंने हेलमेट भी पहना हुआ है. लेकिन वह अपना स्कूटर किसी सड़क पर नहीं बल्कि समुद्र के पानी में चला रहा है. शख्स को सामने से आ रही लहरें भी दिख रही हैं लेकिन वह स्कूटर चलाते हुए आगे बढ़ रहा है. इसके बाद दूसरी लहर आती है जो बड़ी दिखती है. फिर शख्स अपना स्कूटर घुमाता है. लेकिन जब तक यह समुद्र से बाहर आता है तब तक कई लहरें इस तक पहुंच जाती हैं। राहत की बात ये है कि उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ. यह वीडियो कब और कहां का है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. साथ ही यह भी पता नहीं चल पाया कि शख्स ने ऐसा क्यों किया.
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में मजाक करते हुए लिखा गया है, ‘जब आप गूगल मैप्स पर ज्यादा ध्यान देते हैं.’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 52 हजार लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- बिल्कुल यही कल मेरे साथ हुआ. एक अन्य यूजर ने लिखा- मुझे आश्चर्य है कि स्कूटर नहीं रुका. तीसरे यूजर ने लिखा- ये मजेदार भी है और गंभीर भी, क्या सच में ऐसा हो रहा है?
Also read…
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…