नई दिल्ली: जब आप हवाई अड्डे पर जाते होंगे, तो आपकी चेकिंग की जाती होगी. दरअसल, ये चेकिंग इसलिए की जाती है, क्योंकि कोई घटना न हो जाए. वहीं इस बार भी कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला है. जब हवाई अड्डे के स्कैनर से एक महिला मॉडल गुजरी, तो उसके चेहरे के अंदर ऐसा कुछ दिखा, जिसको देखने के बाद सुरक्षाकर्मी हैरान रह गए. क्योंकि महिला एक काला जादू वाली गुडिया की तरह दिख रही थी.
उसके चेहरे के अंदर सुरक्षाकर्मी को की कील नजर आ रही थी. बता दें कि ये महिला की उम्र 36 साल है, जो पेशे में एक ताइवनी मॉडल हैं, जो सोशल मीडिया पर स्प्राइट के नाम से मशहूर हैं. हालांकि स्कैन रिपोर्ट देखने के बाद ये महिला भी चौंक जाती हैं.
जैम प्रेस रिपोर्ट के मुताबिक, महिला 19 से ज्यादा प्लास्टिक सर्जरी करा चुकी हैं, वहीं उन्होंने इस सर्जरी कराने के लिए 2,50,000 डॉलर से ज्यादा भी खर्च कर चुकी हैं. इन्होंने माथे पर दो सर्जरी, पलकों और नांक की पांच, ठुड्डी के दो ऑपरेशन और चेहरे को रिपेयर कराने के लिए पांच बार लिपोसक्शन शामिल है. हालांकि ऐसा कराने पर ये हुआ कि उनके चेहरे के अंदर कई सर्जिकल स्क्रू फंसे हुए देखा गया हैं.
हवाई अड्डे के सुरक्षा स्कैनर से गुजरने के बाद मशीन ने उनके निचले होंठ के ठीक नीचे 1 इंच का सर्जिकल सक्रू पकड़ा, जिसे देखने के बाद सुरक्षाकर्मी दंग रह जाते हैं. बता दें कि फैग का मानना यह है कि यह स्कू चिन प्रोस्थेसिस करते समय वहीं पर रह गया होगा, जिसे उन्होंने आठ साल पहले ही करवा चुकी थीं.
इतना ही नहीं फैग ने आगे बताया कि टोमोग्राफी स्कैन में आने वाला यह एकमात्र सर्जिकल स्कू नहीं पाया गया था. उन्होंने आगे बताया कि उनकी नाक के अंदर भी एक कील अभी फंसी हुई है. वहीं होठ से थोड़ा ऊपर एक बोल्ट भी फंसा हुआ है. वहीं उन्होंने जबल अपने इंस्टाग्राम पर स्कैन रिपोर्ट की तस्वीरें शेयर की, तो चेहरे में कील पेंच को देखकर लोग हक्का-बक्का हो गए.
ये भी पढ़ें: दुल्हन का पूर्व प्रेमी पहुंचा शादी में, दुल्हे पर बरसाए मुक्के ही मुक्के! वीडियो हुआ वायरल
ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर अचानक चल पड़ा, बाल-बाल बचा ड्राइवर, देखें वीडियो यहां….
टीम इंडिया की जीत में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की विस्फोटक बल्लेबाजी ने महत्वपूर्ण…
स्पीकर बिरला ने एक सख्त निर्देश जारी किया है, इसके तहत अब कोई भी सांसद…
नई दिल्ली : नया साल हर किसी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है।…
अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा…
महाकुंभ से पहले संगम के नाविकों के लिए योगी सरकार की तरफ से अच्छी खबर…
रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 से पहले RCB पर बड़ा आरोप लगा दिया, जिसका वीडियो…