Advertisement

Section 442: शादी में बिना बुलाए खाने पहुंचे तो हो सकती है जेल

नई दिल्ली। ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना, कई बार देखा जाता है कि लोग अनजानी शादी में फ्री का खाना खाने के लालच में एंट्री ले लेते हैं। ऐसे में जिसकी किस्मत अच्छी होती उनकी तो मौज हो जाती है लेकिन जो पकड़े जाते हैं (Section 442) […]

Advertisement
Section 442: शादी में बिना बुलाए खाने पहुंचे तो हो सकती है जेल
  • January 26, 2024 3:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना, कई बार देखा जाता है कि लोग अनजानी शादी में फ्री का खाना खाने के लालच में एंट्री ले लेते हैं। ऐसे में जिसकी किस्मत अच्छी होती उनकी तो मौज हो जाती है लेकिन जो पकड़े जाते हैं (Section 442) उनकी तो शामत है। यहां बात उन लोगों कि की जा रही है जो शादी में बिना निमंत्रण के आते हैं। जिनका शादी वाले घर से दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं होता।

वैसे तो शादी की पार्टी में बिना बुलाए खाने खाने के लिए आने वाले लोगों(Section 442) की कमी नहीं है। अक्सर ये लोग हॉस्टल में रहने वाले बैचलर्स होते हैं। कुछ लोग तो बनठन कर भी पहुंच जाते हैं, जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि जैसे सच में उन्हीं के घर का कार्यक्रम है। लेकिन अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो ये खबर आपके ही है। क्या आपको पता है कि बिना बुलाए शादी की पार्टी में खाना खाने के लिए आपको दो से सात साल तक जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।

बेगानी शादी में जाने पर मिलेगी सजा

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुए एक वीडियो में एडवोकेट उज्वल त्यागी ने इस सवाल का जवाब दिया। जिन्होंने बताया कि ऐसे लोग जो बिना बुलाए शादियों में खाना खाने जाते हैं, वो भी एक क्राइम है। ऐसे में अगर पकड़े गए, तो आपको धारा 442 (Section 442)और 452 के तहत दो से सात साल तक की सजा हो सकती है। बिना बुलाए शादी में जाना ट्रेसपासिंग का मामला है। जिसमें इन दो धाराओं के तहत सजा दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें- इस शख्स ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की छुट्टी न मिलने पर किया रिजाइन

लोगों को हुई हैरानी

इस वीडियो को देख कर और वकील साहब का जवाब सुनकर लोग काफी हैरान हो गए हैं। कई लोगों ने इसपर हैरानी भी जताई है। जिस पर एक यूजर ने कमेंट किया कि क्या मतलब कि हर हॉस्टल वाला जेल जाएगा(Section 442)? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ने लिखा की भारत में बिना बुलाए आने वाले गेस्ट को भी सम्मान दिया जाता है। इसके अलावा एक यूजर ने कमेंट में ये भी कहा गया कि अच्छा हुआ उसने वीडियो देख लिया। आगे से वो ऐसा नहीं करेगा।

Advertisement