नई दिल्ली: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन लड़के एक बेहद अलग और लंबा स्कूटर चला रहे हैं। यह स्कूटर दिखने में सामान्य स्कूटर से बिल्कुल अलग है, क्योंकि इसकी बीच की फुट स्टेप को काफी लंबा कर दिया गया है। इस खिंची हुई फुट स्टेप पर स्टूल रखे गए हैं, जिन पर लड़के आराम से बैठे हुए हैं। वहीं वीडियो में स्कूटर चला रहा युवक भी स्टूल पर बैठकर राइड कर रहा है, जबकि उसके पीछे भी एक और युवक स्टूल पर बैठा हुआ है। भले ही यह जुगाड़ थोड़ा अजीब लगे, लेकिन लोगों को इसका अंदाज बेहद मजेदार लग रहा है।
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट amazingtaishun द्वारा शेयर किया गया है और अभी तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो वायरल होने के साथ ही लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई यूजर्स इसे देखकर काफी फनी कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “यह जुगाड़ तो सॉलिड है, लेकिन इसके साथ खतरा भी उतना ही बड़ा है।” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “इस स्कूटर को देखकर ऐसा लगता है जैसे इसे दो स्कूटर को जोड़कर बनाया गया हो।”
इसके अलावा, अन्य यूजर्स ने भी इस अनोखे स्कूटर और इसके जुगाड़ की तारीफ करते हुए इसे दिलचस्प बताया। हालांकि, कई लोगों ने इस प्रकार के जुगाड़ से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं को भी उठाया है, क्योंकि इस तरह की अनोखी राइडिंग सुरक्षित नहीं मानी जा सकती। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे अनोखे और मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं. वहीं इस बार यह लंबा स्कूटर और उसका जुगाड़ सबके बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: तीन-तीन रशियन लड़कियों के साथ कर रहा था मौज-मस्ती, फिर जो हुआ…देखिए वीडियो
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…