जरा हटकर : 4000 साल पहले मरी थी महिला, वैज्ञानिकों ने कंकाल देख बनाया चेहरा

नई दिल्ली, उत्तरी चेक गणराज्य के एक प्राचीन कब्रिस्तान से वैज्ञानिकों ने एक महिला का कंकाल खोज निकला था. इस कंकाल की ख़ास बात यह थी कि यह महिला 100-200 नहीं बल्कि करीब 4,000 साल पहले मरी थी. खूबसूरत, काले बालों वाले इस कंकाल को देख कर सभी के मन में यह जिज्ञासा उठी कि […]

Advertisement
जरा हटकर : 4000 साल पहले मरी थी महिला, वैज्ञानिकों ने कंकाल देख बनाया चेहरा

Riya Kumari

  • June 15, 2022 9:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, उत्तरी चेक गणराज्य के एक प्राचीन कब्रिस्तान से वैज्ञानिकों ने एक महिला का कंकाल खोज निकला था. इस कंकाल की ख़ास बात यह थी कि यह महिला 100-200 नहीं बल्कि करीब 4,000 साल पहले मरी थी. खूबसूरत, काले बालों वाले इस कंकाल को देख कर सभी के मन में यह जिज्ञासा उठी कि आखिर इस महिला का चेहरा कैसा दिखता होगा. जिसे वैज्ञानिकों ने अब रीकंस्ट्रक्ट किया है. महिला का यह कंकाल कांस्य युग बोहेमिया के किसी अमीर घर का बताया जा रहा है उसी हिसाब से इस कंकाल के नक़्शे और उसके पहनावे को सजाकर अब वैज्ञानिकों ने कमाल कर दिया है.

कंकाल के पास से क्या-क्या मिला?

इस महिला के कंकाल के पास से पांच कांसे के कंगन, दो सोने की बालियां और 400 से ज्यादा एम्बर मोतियों के तीन-लड़ वाले हार मिले है. जिससे इस महिला कंकाल की समृद्धि के बारे में जाना जा सका. इसके अलावा कांसे की तीन सिलाई करने वाली सुइयां भी महिला के साथ दफनाई गई थीं. ये सुइयां यूनीटिस संस्कृति से जुड़ी थी, बता दें, इस संस्कृति के लोग प्रारंभिक कांस्य युग में मध्य यूरोप में रहते थे. जिन्हें उनकी धातु कला के लिए जाना जाता था. कुल्हाड़ी, खंजर, कंगन और धातु को मोड़कर बनाए हुए हार इस समय की विशेषता थी.

किसी खजाने से कम नहीं ये कब्रें

चेक रिपब्लिक के एकेडमी ऑफ साइंसेज के पुरातत्व संस्थान के पुरातत्वविद् माइकल एर्नी की मानें तो इस बात का पता नहीं लगाया जा सका कि यह महिला कौन थी हालांकि इसके समय का पता लगाया जा सका है. ख़बरों के मुताबिक, यह महिला 1880-1750 ईसा पूर्व के बीच जीवित थी. बता दें, इस कब्रिस्तान में से करीब 27 कब्रें और पाई गई थीं, जिनमें कई कलाकृतियां और 900 एम्बर की वस्तुएं शामिल थीं.

ऐसे लगाया चेहरे का पता

इन कब्रों में से करीब 40% कब्रों में एम्बर पाए गए थे. जहां इस महिला की खोपड़ी से लेकर सब कुछ सबसे अच्छे से संरक्षित किया गया था. महिला पर मिले डीएनए से पता चलता है कि महिला की आंखें और बाल गहरे भूरे रंग के थे और उसका रंग गोरा था. इसी को लेकर अब इस महिला के 4000 साल पुराने कंकाल से इसकी आज की सूरत को वैज्ञानिकों ने बना दिया है.

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement