नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें दो लड़कियां बीच सड़क पर आपस में झगड़ती नजर आ रही हैं. ये लड़ाई एक लड़के को लेकर हुई थी जिसे दोनों लड़कियां पसंद करती थीं. यह घटना बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के अमीनगर सराय कस्बे की बताई जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों लड़कियां एक-दूसरे के बाल खींच रही हैं, एक-दूसरे को लात-घूंसे मार रही हैं.
स्कूल से घर लौट रही थीं
वहीं ये लड़कियां स्कूल से घर लौट रही थीं और झगड़े की वजह उसी लड़के से जुड़ी थी. दोनों लड़कियों को पता चला कि दोनों एक ही लड़के से बात करती हैं, जिसके बाद उनका झगड़ा बढ़ गया. मौके पर खड़े लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि ये लड़कियां 10वीं कक्षा की छात्राएं हैं और एक ही कॉलेज में पढ़ती हैं।
जांच कर रही पुलिस
वहीं घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है. इस लड़ाई में दोनों लड़कियां आपस में भिड़ गईं और बाल खींचने और लात-घूंसों से मारने की नौबत तक आ गई.
ये भी पढ़ें: जंगल में दिखा दुर्लभ ‘ब्लैक पैंथर’, मुंह में दबाया था… देखें वीडियो