चेय्यर अन्ना सरकारी कॉलेज के महिला शौचालय का एक खौफनाक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शौचालय के कमोड
तमिलनाडु: चेय्यर अन्ना सरकारी कॉलेज के महिला शौचालय का एक खौफनाक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शौचालय के कमोड के अंदर कई सांप रेंगते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे छात्राओं में दहशत फैल गई है।
तमिलनाडु के चेय्यर अन्ना सरकारी कॉलेज, जहाँ करीब एक हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं, के महिला शौचालय में सांपों का बसेरा बन चुका है। शौचालय की नियमित साफ-सफाई न होने और आस-पास झाड़ियों के उगने के कारण सांपों ने वहां डेरा डाल लिया है। छात्राओं का कहना है कि शौचालय की खराब हालत के कारण वे इसे इस्तेमाल करने से डरने लगी हैं।
The shocking state of sanitation in a Tamil Nadu college leading to a snake infestation in the bathroom is a glaring example of gross negligence. Students deserve a safe and clean environment, not to be endangered by such hazardous conditions. Immediate action must be taken to… pic.twitter.com/MjIzFRN3oj
— Nut Boult (@NutBoult) September 4, 2024
संगीतकार प्रकाश कुमार ने इस घटना पर अपनी नाराजगी जताते हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया है। वीडियो में शौचालय के कमोड में 6 से ज्यादा सांप रेंगते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
छात्राओं ने मांग की है कि स्कूल प्रशासन तुरंत शौचालय की सफाई करवाए और आसपास की झाड़ियों को हटाए, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। उनका कहना है कि अगर जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया, तो किसी बड़ी दुर्घटना का खतरा बना रहेगा।
ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी शौचालय में सांप मिलने की घटना सामने आई हो। पिछले महीने मध्य प्रदेश के इंदौर में भी एक घर के शौचालय में 3 से ज्यादा सांप दिखाई दिए थे, जिससे परिवार वाले बुरी तरह डर गए थे। बारिश के मौसम में सांप अक्सर ऐसे सुनसान और अंधेरे स्थानों पर आश्रय ढूंढते हैं। इसलिए खुले में रखे सामान, जैसे जूते और गमलों, में सांप के छिपे होने की संभावना रहती है।
शौचालय की सफाई और रखरखाव के प्रति लापरवाही से न केवल स्वास्थ्य पर असर पड़ता है, बल्कि यह जानलेवा साबित हो सकता है। कॉलेज प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि छात्राएं सुरक्षित महसूस कर सकें।
ये भी पढ़ें: IGI एयरपोर्ट से टेकऑफ के बाद हवा में बिखरा प्लेन, वसंत कुंज में गिरे टुकड़े, मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें:स्कॉटलैंड के किसान ने गाय को पहनाया पत्नी का अंडरगार्मेंट, जानिए इसके पीछे का सच