नई दिल्ली: क्रिसमस के मौके पर इंदौर में एक अनोखी और विवादित घटना सामने आई है, जहां एक जोमैटो डिलीवरी बॉय ने सांता क्लॉज बनकर खाना पहुंचाया, जिस पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई. मामला इतना बढ़ गया कि संस्था के सदस्यों ने डिलीवरी बॉय से सांता क्लॉज की ड्रेस उतरवा ली. क्रिसमस के दिन जोमैटो कंपनी ने अपने डिलीवरी स्टाफ को सांता क्लॉज की पोशाक पहनने का निर्देश दिया। इंदौर में हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया ने सड़क पर डिलीवरी बॉय को रोका और पूछा कि उसने यह ड्रेस क्यों पहनी है।
डिलीवरी बॉय ने जवाब दिया कि कंपनी ने ऐसा करने का निर्देश दिया है. इस पर हार्डिया ने कहा, ‘क्या आप कभी दिवाली पर भगवान राम की तरह कपड़े पहनते हैं? आप भगवा पहन कर क्यों नहीं जाते? सुमित हार्डिया ने आरोप लगाया कि ऐसा सिर्फ दूसरे धर्मों के त्योहारों पर किया जाता है, जबकि हिंदू त्योहारों को नजरअंदाज कर दिया जाता है. डिलीवरी बॉय ने सफाई दी कि ये कंपनी की गाइडलाइन है और उसे इसका पालन करना होगा. लेकिन विवाद बढ़ने के बाद डिलीवरी बॉय ने बिना किसी नुकसान के ड्रेस उतार दी.
डिलिवरी ब्वॉय अर्जुन ने बताया कि कंपनी की ओर से सांता क्लॉज ड्रेस पहनने के निर्देश दिए गए थे। नियमों के तहत ड्रेस पहनकर सेल्फी खींचकर कंपनी को भेजनी होती है। ऐसा नहीं करने पर सैलरी में कटौती होगी और अकाउंट ब्लॉक होने का भी खतरा है. इस पर हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने सुझाव दिया कि ये ड्रेस सिर्फ सेल्फी के लिए पहनी जाए, डिलीवरी के वक्त नहीं. ड्रेस उतारने के बाद कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए.
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए उमड़ पड़े. कुछ लोग हिंदू जागरण मंच के कदम को सही ठहरा रहे हैं तो कई इसे असहिष्णुता और जबरदस्ती करार दे रहे हैं. वहीं इस वीडियो पर लोगों ने कई तरह के सवाल उठाए.
1. डिलीवरी बॉय पर इस तरह का दबाव बनाना उचित है?
2. क्या धार्मिक प्रतीकों को लेकर कामकाजी पेशेवरों पर सवाल उठाना सही है?
3. कंपनी के दिशानिर्देशों और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के बीच संतुलन कैसे बनाएं?
ये भी पढ़ें: ओमप्रकाश राजभर ने ठेकेदारों को दी जमकर गालियां, वीडियो हो रहा है वायरल
भाजपा और जेडीयू के रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि बिहार…
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हाल ही में कहा कि जीजा-साली के बीच का संबंध अनैतिक हैं,…
रूस इस समझौते के जरिए यूक्रेन के रास्ते से यूरोप के कई देशों तक प्राकृतिक…
यूपी से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे पढ़ने के बाद आपके रौंगेट खड़े…
Rahul Gandhi Kundali: राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को हुआ था। राहुल गांधी…
नए साल 2025 के आगमन के बाद भारत में त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो…