Ronaldo Brazilian Snake Virgin Birth: इंग्लैंड में एक अजगर के रखवालों के उस वक्त होश उड़ गए, जब उसने बिना किसी पार्टनर के प्रेग्नेंट होकर 14 बच्चों को जन्म दिया। इस अजगर सांप का नाम महान फुटबॉलर रोनाल्डो के नाम पर रखा गया है। लेकिन विशेषज्ञों के लिए सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि ‘रोनाल्डो’ को हमेशा नर समझा गया था। आखिर यह चमत्कार कैसे हुआ, चलिए विस्तार से जानते हैं।
13 साल का रोनाल्डो, जो एक ब्राजीलियन रेनबो बोआ कंस्ट्रिक्टर है, इंग्लैंड के सिटी ऑफ पोर्ट्समाउथ कॉलेज में रह रहा था। कॉलेज के एनिमल केयरटेकर पीट क्विनलान ने बताया कि नौ साल से उसे नर ही समझा जा रहा था। लेकिन जब उसने बच्चों को जन्म दिया, तब पता चला कि वह मादा है। इस प्रकार के बच्चे पैदा करने को ‘वर्जिन बर्थ’ कहते हैं।
‘वर्जिन बर्थ’ एक ऐसा प्रक्रिया है जिसमें मादा अजगर बिना नर के संपर्क में आए प्रेग्नेंट हो जाती है और बच्चों को जन्म देती है। यह प्रकृति का एक अद्भुत और दुर्लभ चमत्कार है। स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो का यह अजगर 6 फीट (1.8 मीटर) लंबा है और इसने वर्जिन बर्थ के जरिए 14 बच्चों को जन्म दिया।
नौ साल पहले एक पशु चिकित्सक ने रोनाल्डो को नर बताया था। इस हैरतअंगेज घटनाक्रम के बाद पता चला कि वो नर नहीं बल्कि मादा है। वर्जिन बर्थ के जरिए बच्चों को जन्म देना वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के लिए भी एक चौंकाने वाली घटना है।
रोनाल्डो अजगर का यह मामला प्रकृति के चमत्कारों में से एक है। बिना किसी पार्टनर के 14 बच्चों को जन्म देने की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है और यह वर्जिन बर्थ के अद्भुत और दुर्लभ उदाहरणों में से एक बन गया है।
ये भी पढ़ें: Video: भारतीय रेलवे के लोको पायलट ने अपनी जान की परवाह किए बिना, एयर लीकेज को ठीक कर दिया
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…