हाजीपुर : आज राजद अपना 27वां स्थापना दिवस मना रही है जहां हाजीपुर से राजद नेता केदार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में केदार यादव भैंस की सवारी करते नज़र आ रहे हैं. सिर पकड़कर बैठा गए राजद नेता दरअसल पार्टी के 27वे स्थापना दिवस पर केदार यादव ने […]
हाजीपुर : आज राजद अपना 27वां स्थापना दिवस मना रही है जहां हाजीपुर से राजद नेता केदार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में केदार यादव भैंस की सवारी करते नज़र आ रहे हैं.
दरअसल पार्टी के 27वे स्थापना दिवस पर केदार यादव ने कई कार्यकर्ताओं के साथ भैंस पर चढ़कर केक काटने की योजना बनाई. इस बीच जब केदार यादव केक काटने के लिए भैंस पर चढ़े तो वह धड़ाम से गिर पड़े. उनके नीचे गिरने का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही राजद नेता जमीन पर गिरते हैं आस-पास खड़े नेता उन्हें उठाने लगते हैं. इस बीच वह अपना सिर पकड़कर खड़े होने की कोशिश भी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि भैंस से गिरने के बाद केदार यादव के सिर में चोट आई है जिन्हें लोगों ने पकड़कर बैठाया.
इस दौरान राजद नेता केदार यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने पार्टी के 27वे स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा लालू यादव के लिए मर मिटने का संकल्प लेने की बात भी कही. इस बीच मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि CBI जानबूझकर लालू यादव के परिवार पर चार्जशीट कर रही है लेकिन राजद इससे घबराने वाली नहीं हैं. भाजपा के अमित शाह और नरेंद्र मोदी लालू यादव से घबरा रहे हैं इसलिए वह CBI का इस्तेमाल कर रहे हैं. राजद नेता ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री को डर है कि साल 2024 में हम सत्ता में नहीं रहेंगे क्यंकि RJD सुप्रीमो विपक्षी एकता को मजबूत करने में लगे हुए हैं. बहरहाल राजद नेता के भैंस से गिरने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.