Inkhabar logo
Google News
सही फैसला…विनेश और बजरंग के कांग्रेस में शामिल होने के फैसले पर iTV के सर्वे में खुले कई राज

सही फैसला…विनेश और बजरंग के कांग्रेस में शामिल होने के फैसले पर iTV के सर्वे में खुले कई राज

नई दिल्ली: रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस ज्वाइन कर ली. दोनों रेसलर कांग्रेस में शामिल होने से पहले पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मिलने उनके आवास पर पहुंचे. वहीं मुलाकात के बाद खरगे ने तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा कि आप दोनों पर हमें गर्व है. सूत्रों की मानें तो विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. वहीं बजरंग पुनिया विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा कांग्रेस की प्रचार समिति का सह-अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है, लेकिन इन सबके बीच iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें चार सवाल पूछे गए थे.

Q. विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने के फैसले पर आपकी राय?

सही फैसला-61.00%
गलत फैसला-37.00%
कह नहीं सकते-2.00%

Q. विनेश और बजरंग के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने इन दोनों पर अपने खिलाफ साजिश का आरोप लगाया है..आपकी राय?

साजिश का आरोप सही-43.00%
साजिश का आरोप गलत-35.00%
कह नहीं सकते-22.00%

Q. क्या विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को चुनाव में जनता की सहानुभूति मिलेगी?

हां-47.00%
नहीं-49.00%
कह नहीं सकते-4.00%

Q. क्या कुश्ती संघ और सरकार के खिलाफ पहलवानों का आंदोलन राजनीति से प्रेरित था?

हां-46.00%
नहीं-49.00%
कह नहीं सकते-5.00%

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

Tags

bajrang puniaHaryana ElectionHaryana Vidhan Sabha Chunavvinesh phogatVinesh Phogat Joins Congress
विज्ञापन