September 16, 2024
  • होम
  • रईस बिल्ली! इसके आगे इंसान भी फैल, इतने करोड़ की है मालकिन

रईस बिल्ली! इसके आगे इंसान भी फैल, इतने करोड़ की है मालकिन

नई दिल्ली: आज के समय में लोग अपने पालतू जानवरों को अपने बच्चों की तरह रखते हैं, खासकर अमीर परिवार अपने कुत्तों और बिल्लियों को विशेष तरह की सुविधा देते हैं. वहीं कुछ जानवरों को इंसानों से भी अधिक सुविधाएं मिलती हैं. एक महिला ने कुछ समय पहले अपने पालतू कुत्ते को लाखों का हार (सोने) पहनाया था, जो खूब चर्चा में था, अब बात है एक बिल्ली की. आज हम आपको दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली के बारे में बता रहे हैं जो करोड़ों की मालकिन है. इस बिल्ली का नाम नाला है और इसकी कुल संपत्ति 839 करोड़ रुपये है. यही वजह है कि यह दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली बन गई है.

वारिसिरी मेथाचिट्टीफान लिया था गोद

आपको बता दें कि नाला अमेरिका के टैबी नस्ल की बिल्ली है. इस बिल्ली को वारिसिरी मेथाचिट्टीफान ने 2010 में एक जानवर आश्रय केंद्र से गोद लिया था, तब नाला केवल पांच महीने की थी. वारिसिरी मेथाचिट्टीफान ने परिवार और दोस्तों के साथ नाला की तस्वीरें शेयर करने के लिए साल 2012 में इंस्टाग्राम पर उसके नाम से एक अकाउंट बनाया, जो तुरंत लोगों का ध्यान खींचने लगा. धीरे-धीरे नाला के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 4.5 मिलियन बढ़ती गई. इस तरह इंस्टाग्राम पर नाला सबसे अधिक फॉलोअर्स वाली बिल्ली बन गई और अपने नाम पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कर लिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nala Cat ™ (@nala_cat)

इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फॉलोअर्स

इस बिल्ली की इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक यानी 4,361,519 फॉलोअर्स हैं. साल 2020 में जब यह रिकॉर्ड बनाया गया था तब इंस्टाग्राम पर नाला का नाम nala_cat था. इस बिल्ली को वारिसिरी मेथाचिट्टीफान ने एक आश्रय केंद्र से गोद लिया था. टैबी नस्ल की इस बिल्ली ने अपनी बड़ी-बड़ी नीली आंखों, प्यारे से चेहरे से लोगों का दिल जीत लिया. वहीं नाला ने Forbes की लिस्ट में भी जगह बनाई है. नाला ने Forbes की टॉप प्रभावशाली जानवरों की सूची में जगह बनाई. इस बिल्ली की प्यारी हरकतों और खेल ने दुनियाभर के लोगों को आकर्षित किया है.

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन