Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: अमीर बिजनेसमैन का अतरंगी शौक, गर्लफ्रेंड के लिए नोटों की गड्डियों का बिछाया कार्पेट

Video: अमीर बिजनेसमैन का अतरंगी शौक, गर्लफ्रेंड के लिए नोटों की गड्डियों का बिछाया कार्पेट

Viral Video: अमीर लोगों के कई अजीबोगरीब शौक होते हैं, जो अक्सर लोगों को हैरान कर देते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बिजनेसमैन ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हेलीकॉप्टर से उतरते हुए वीडियो शेयर किया है। नोटों की गड्डियों का कार्पेट इंस्टाग्राम पर ‘मिस्टर थैंक यू’ […]

Advertisement
Rich businessman spread carpet of wads of notes for his girlfriend
  • June 27, 2024 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Viral Video: अमीर लोगों के कई अजीबोगरीब शौक होते हैं, जो अक्सर लोगों को हैरान कर देते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बिजनेसमैन ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हेलीकॉप्टर से उतरते हुए वीडियो शेयर किया है।

नोटों की गड्डियों का कार्पेट

इंस्टाग्राम पर ‘मिस्टर थैंक यू’ नाम से चर्चित रूस के बिजनेसमैन सर्गेई कोसेंको ने अपनी गर्लफ्रेंड के पैरों के नीचे पैसों की गड्डियां बिछा दीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सर्गेई अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़कर एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर से उतार रहे हैं। हेलीकॉप्टर के नीचे थोड़ी दूर तक नोटों की मोटी गड्डियों का कार्पेट बिछा हुआ है, जिस पर लड़की चल रही है।

प्यार या दिखावा?

वीडियो के कैप्शन में सर्गेई ने लिखा है, “पता है ये फनी बात है कि मुझे पैसे से कहीं ज्यादा प्यार तुमसे है।” हालांकि वीडियो थोड़ा पुराना है, लेकिन लोग अब भी इस पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं। यह साफ नहीं है कि ये नोट असली हैं या वीडियो के लिए नकली नोटों का इस्तेमाल किया गया है।

देखे वीडियो

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sergei Kosenko (@mr.thank.you)

लोगों की प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “पैसे की कीमत समझो, उसका मजाक मत उड़ाओ।” एक दूसरे ने लिखा, “माना कि तुम बहुत ज्यादा अमीर हो, लेकिन ऐसा हाल करना ठीक नहीं। इससे अच्छा इस पैसे से हजारों गरीब परिवारों की मदद कर सकते हो।” वहीं अन्य यूजर ने लिखा, “हद हो गई रईसी की।” एक और ने लिखा, “ये शर्मनाक है, ये पैसे का अपमान है।” इस तरह के वीडियो ने एक बार फिर से यह सवाल उठाया है कि अमीरी का सही उपयोग क्या है और पैसे का सही सम्मान कैसे किया जाए।

 

ये भी पढ़ें: ऑफिस में बिल्ली के बच्चे का नामकरण समारोह, प्यारा वीडियो जीत रहा लोगों का दिल

Advertisement