नई दिल्ली: भारत में गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाया जाता है। यह 26 जनवरी 1950 को लागू हुए भारत के संविधान को याद करते हुए मनाया जाता है और इस दिन हर साल किसी न किसी विदेशी मेहमान को भी आमंत्रित किया जाता है। बता दें कि पहली बार 1950 में मुख्य अतिथि के तौर पर एशियाई देश इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णों शामिल हुए थे। वहीं इस साल के विदेशी मेहमान फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन थे। लेकिन आपको बता दें कि
कुछ साल ऐसे भी रहे हैं जब हमने गणतंत्र दिवस बिना किसी(Republic Day) विदेशी मेहमान के मनाया।
2022:- COVID-19 महामारी के कारण भारत सरकार ने किसी विदेशी मेहमान को साल 2022 में आमंत्रित नहीं किया था। यही वजह है कि इस साल कोई विदेशी मेहमान(Republic Day) गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं हुए थे।
2021:- साल 2021 में यूनाइटेड किंगडम के तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। हालांकि, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी यात्रा स्थगित कर दी थी।
1966, 1952, 1953:- जानकारी दे दें कि साल 1966, 1952 और 1953 में भारत सरकार की तरफ से किसी को भी गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण नहीं भेजा गया था।
जानकारी दे दें कि हर साल इस खास मौकेे पर विदेशी मेहमानों को आमंत्रित करने का मुख्य उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और भारतीय संस्कृति की समृद्ध विविधता का प्रदर्शन करना होता है।
ALSO READ:
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…