Inkhabar logo
Google News
गूगल मैप्स के भरोसे दो युवकों की कार नदी में फंसी, पेड़ ने बचाई जान

गूगल मैप्स के भरोसे दो युवकों की कार नदी में फंसी, पेड़ ने बचाई जान

Google Maps: कभी-कभी तकनीक का सहारा लेना भारी पड़ जाता है। दो युवक, जो अपना रास्ता तलाशने के लिए गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर रहे थे, अस्पताल की ओर जा रहे थे। हालांकि, मैप्स के सहारे चलते हुए उनकी गाड़ी उफनती नदी में चली गई। किस्मत ने साथ दिया और उनकी कार केरल के सुदूर उत्तरी कासरगोड जिले में एक पेड़ में फंस गई, जिससे उनकी जान बच गई।

बचाव अभियान

उत्तरी कासरगोड के पल्लंची में उफनती नदी में फंसी गाड़ी को सुरक्षित निकालने के लिए अग्निशमन कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना के बाद बचाव अभियान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। दोनों युवक कार से बाहर निकल पाए क्योंकि पानी की तेज धाराओं में बहती कार एक पेड़ में फंस गई थी। उन्होंने तुरंत अग्निशमन कर्मियों से संपर्क किया और बचाव अभियान शुरू किया गया।

कैसे फंसे नदी में?

बचाए गए युवकों ने बताया कि वे तड़के पड़ोसी राज्य कर्नाटक में एक अस्पताल जा रहे थे और इसके लिए वे गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर आगे बढ़ रहे थे। दोनों युवकों में से एक, अब्दुल रशीद, ने कहा कि गूगल मैप्स ने उन्हें एक संकरी सड़क दिखाई और उन्होंने अपनी कार को उस रास्ते पर ले लिया।

रशीद ने एक स्थानीय टीवी चैनल से कहा, “गाड़ी की हेडलाइट का इस्तेमाल करके हमने देखा कि हमारे सामने कुछ पानी है। लेकिन, हमने यह नहीं देखा कि दोनों तरफ नदी बह रही है और बीच में एक पुल है। पुल पर कोई साइडवॉल भी नहीं था।” इस बीच, कार अचानक पानी की तेज धाराओं में चली गई और बेकाबू होकर बहने लगती है, लेकिन बाद में कार नदी के बीच एक पेड़ होता है जिसमे फंस गई।

बड़ी मुश्किल से खुद को बचाया

नदी में फंसी गाड़ी से बाहर निकलने के बाद, दोनों युवक किसी तरह फायर फोर्स कर्मियों से संपर्क करने में कामयाब रहे और उन्हें अपनी लोकेशन भेज दी। जानकारी मिलने के बाद, फायर फोर्स के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने रस्सियों का इस्तेमाल कर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। रशीद ने कहा, “हमने कभी नहीं सोचा था कि हम ऐसे वापस जिंदा लौटेंगे, लेकिन हमें लगता है यह पुनर्जन्म है।”

इससे पहले, पिछले महीने भी एक ऐसी ही घटना घटी थी। तब हैदराबाद के पर्यटकों का एक ग्रुप गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हुए कोट्टायम में कुरुपंथरा के पास एक उफनती नदी में गाड़ी ले गया था। इस घटना के बाद, पुलिस गश्ती इकाई और स्थानीय निवासियों की कोशिश से उन्हें सुरक्षित बचाया जा सका, लेकिन इस दौरान उनकी गाड़ी पूरी तरह से डूब गई थी। इन घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि गूगल मैप्स पर पूरी तरह निर्भर रहना कभी-कभी खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में सतर्क रहना और सही समय पर सही निर्णय लेना बेहद जरूरी है।

 

ये भी पढ़ें: दुबई के लग्जरी होटल की बालकनी में कपड़े सुखाती मां का वीडियो वायरल

Tags

Google MapsinkhabarSerious Concernviral newsWrong Direction
विज्ञापन