नई दिल्ली: लेडीज टॉयलेट में जासूसी कैमरा फिट करने के कई मामले देखने को मिलते रहते हैं, लेकिन हाल ही में जो मामला सामने आया वो काफी अचंभित वाला है. यह मामला राजधानी बैंकॉक में मौजूद ऑस्ट्रेलिया की एंबेसी में हुआ है. एंबेसी में काम करने वाले एक पूर्व कर्मचारी ने महिलाओं के टॉयलेट में स्पाई कैमरा लगाकर 60 से अधिक वीडियो रिकॉर्ड किया हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में मौजूद ऑस्ट्रेलिया की एंबेसी के आईटी विभाग में काफी समय पहले काम कर रहे नयोत बैंक थमसोंगसाना नामक एक व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है. आरोपी नयोत बैंक थमसोंगसाना ने महिला टॉयलेट के भीतर स्पाई कैमरा लगा दिया था. बता दें कि शख्स ने स्पाई कैमरे से करीब 60 महिलाओं का वीडियो रिकॉर्ड किए थे।
इस मामले में कुछ महिलाओं ने खुलासा किया तब जाकर उसकी करतूत सामने आई. बाद में इस मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई और फिर आरोपी नयोत बैंक थमसोंगसाना के खिलाफ केस दर्ज किया गया. कहा गया कि पुलिस ने जनवरी 2022 में आरोपी नयोत बैंक थमसोंगसाना को गिरफ्तार किया था. नयोत बैंक थमसोंगसाना को गिरफ्तार होने के बाद उसे आईटी विभाग की नौकरी से हटा दिया गया था. फिर जब जांच हुई तो नयोत बैंक थमसोंगसाना पर लगे सभी आरोप सिद्ध हुए और सजा देने का फैसला सुनाया।
रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में नयोत बैंक थमसोंगसाना को दो साल की जेल की सजा सुनाई गई है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि उसे इसी मामले में पहले चार साल की सजा सुनाई गई थी लेकिन बाद में उसकी सजा दो साल कम कर दी गई है. जज ने फैसला सुनाते हुए आरोपी योत बैंक थमसोंगसाना को फटकार लगाई. जज ने कहा कि यह व्यक्ति समाज के लिए घातक है।
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…