नई दिल्ली: अभी कुछ दिनों पहले ही कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर का रेप कर दिया गया था, जिस वजह से उसकी जान भी चली गई. पूरे देशभर में लोगों ने जगह-जगह पर आंदोलन भी किया. वहीं इसके बाद से चिकित्सकों पर हमले के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हालांकि इस बार जो मामला सामने आया है, वो थोड़ा अलग है. एक महिला ने क्लीनिक में घुसकर बुजुर्ग डॉक्टर को मार रही है. वहीं डॉक्टर चुपचाप मार खा रहा है.
बता दें कि इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं इस वीडियो @gharkekalesh के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते है कि एक महिला अपनी सीट पर बैठे एक सीनियर डॉक्टर को चाटा मार रही है. इस वीडियो के क्लिप के साथ कैप्शन दिया है कि डॉक्टर की पिटाई का वीडियो आया सामने, क्लिनिक में काम करने वाली महिला कर्मचारी से अभद्र व्यवहार करने पर पीड़ित परिवार ने डॉक्टर की पिटाई कर दी.
वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कमेंट भी किया हैं . एक शख्स ने लिखा है कि पता नहीं कौन सी भाषा में बात कर रहे हैं, पता ही नहीं चल पा रहा है, कौन गलत है या कौन सही है. वहीं दूसरे ने कमेंट किया है कि मुझे नहीं पता कि इस समाज में क्या चल रहा है, मैं समझ ही नहीं पा रहा हूं कि कौन सही है और कौन गलत…. गलत करोगे तो पिटोगे भी, डॉक्टर मरीजों के लिए भगवान होते है लेकिन ये तो अपने स्टाफ की लड़की के लिए हैवान बन गया.
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....