Ramlalla: क्या रामलला ने झपकाईं पलकें? श्रद्धालु ने जय श्रीराम का उद्घोष किया

नई दिल्ली: अयोध्या नगरी के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का विधान आज पूरा हो गया। 500 साल के लंबे इंतजार के बाद आज भगवान राम अपने घर लौट आए हैं। वहीं हजारों वीवीआईपी इस कार्यक्रम में शरीक हुए और देश-दुनिया में करोड़ों श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट देखकर भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का आनंद उठाया। इस दौरान रात के वक्त पूरे देश ने दीवाली मनाई गई। वहीं सोशल मीडिया पर रामलला की प्रतिमा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें रामलला पलकें झपकाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो(Ramlalla) को देख सभी रामभक्त भाव-विभोर हैं और फिर लगातार उन्होंने जय श्रीराम का उद्घोष किया।

सोशल मीडिया पर छाई वीडियो

आयोध्या, राम मंदिर में आकर्षण का केंद्र रामलला की 51 इंच की मूर्ति है, जो कि अति मनमोहक है। वहीं इस मूर्ति की तस्वीर सोशल मीडिया पर छा चुकी है। इस दौरान हर किसी ने अपनी प्रोफाइल से लेकर स्टेटस और रील्स तक में रामलला की इस मूर्ति की तस्वीर को शेयर किया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर अब रामलला का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पलकें झपकाते हुए नजर आ रहे हैं।

लोगों ने इस तरह के किए कमेंट

जानकारी दे दें कि रामलला का यह रूप देखकर हर कोई हैरान रह गया है। इस दौरान यूजर्स सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि वे इस वीडियो को देखकर मंत्रमुग्ध हैं। वहीं, एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि इस वीडियो में हमारे रामलला बहुत मासूम और पहले से ज्यादा दिव्य लग रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि जिसने भी यह किया है, उसको कोटि-कोटि धन्यवाद, इस वीडियो को देख कर मेरा दिल बुरी तरह धड़कने लगा….ऐसा लग रहा है कि रामलला जीवंत हो गए हैं।

क्या सच में रामलला ने झपकाईं पलकें?

वहीं अब ये सवाल खड़ा होता है कि रामलला ने क्या वाकई पलकें झपकाई हैं? तो आइए आपको हकीकत से रूबरू कराते हैं। हालांकि, यह वीडियो एआई की मदद से बनाया गया है। लेकिन इस काम को इतनी सफाई से किया गया कि मूर्ति एकदम जीवंत लग रही है और हर(Ramlalla) कोई इसे पहली नजर में वास्तविक मान रहा है।

ALSO READ:

Tags

ayodhya mandir darshan timeayodhya mandir darshan timingsayodhya ram mandirinkhabarram lalla idolRam Lalla Pran PratishthaRam Mandir NewsRam Temple
विज्ञापन