अलवर: राजस्थान के अलवर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां स्थित भिवाड़ी निवासी एक व्यक्ति ने कुछ ऐसा कारनामा किया है जिसे सुनकर आप भी दंग हो जाएंगे. लोगों को हैरानी में डाल देने वाला यह व्यक्ति गाड़ी यानी कार चलाते समय भी हेलमेट का इस्तेमाल करता है. इस कारनामे से भी ज़्यादा हैरान कर देने वाली इसके पीछे की वजह है.
दरअसल राजस्थान के अलवर में उस समय लोगों के होश उड़ गए जब उन्होंने एक व्यक्ति को गाड़ी में भी हेलमेट पहने हुए देखा. ये व्यक्ति कार के अंदर भी हेलमेट लगाकर ड्राइव कर रहा था जिसे देखने पर लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. पूछने पर व्यक्ति ने बताया कि जब वह 6 मई की रात करीब 3:30 बजे अपने घर जा रहा था तो एक पुलिस वाले ने कैपिटल गैलरिया के सामने उसकी गाड़ी रोकी. इस पुलिसकर्मी ने उससे 2 हजार रुपये की डिमांड की थी. लेकिन उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो पुलिसकर्मी ने उससे गाड़ी के कागज़ मांगे.
पीड़ित ने बताया कि कागज दिखाने के बाद पुलिस ने उसे 1000 रुपए का चालान बनाकर पकड़ा दिया. लेकिन सुबह जब उसने चालान देखा तो उसके होश उड़ गए. दरअसल हेलमेट ना लगाने के लिए व्यक्ति का चालान काटा गया था जिसे देखने के बाद वह सोच में पड़ गया. इस चालान की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पूरे मामले में पुलिस भी हरकत में आ गई है और एएसआई बत्तू सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दी जा चुकी है. सिविल कोर्ट में भी वाद दायर किए जाने की बात कही गई है. व्यक्ति का कहना है कि अब वह डर गया है कि यदि उसने हेलमेट के बिना गाड़ी चलाई तो उसका चालान न कट जाए.
यह भी पढ़ें-
Adah Sharma Birthday : द केरल स्टोरी की अभिनेत्री ने 15 साल पहले किया डेब्यू, अब जाकर मिली सफलता
KKR vs RR : आज होगी कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स से भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…